जमीनी विवाद के चलते चली गोली,चार घायल

0
146
करनाल – असंध  क्षेत्र के गांव चौगामा के डेरे पर हुए जमीनी विवाद के चलते झगड़ा उस वक्त गम्भीर रूप ले गया जब वहां धड़ाधड़ गोलियां चलने लगी। एक साथ हुए कई राऊंड फायर में एक पक्ष के चार लोगों के घायल होने का समाचार है। घायलों को तुरंत नगर के सामान्य अस्पताल ले जाया गया जंहा उनकी हालत को देखते हुए करनाल रैफर कर दिया गया। वहीं मौके पर पंहुचे डीएसपी दलबीर सिंह व एसएचओ बलबीर सिंह ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सामान्य अस्पताल में प्राथमिक उपचार ले रहे घायल हीरा ने बताया कि वे अपने खेत में रास्ता तैयार कर रहे थे कि तभी कुछ लोग वहां आए और उन्होने उन्हे ऐसा करने से रोका। पीडि़त पक्ष का कहना है कि उन्होने उन्हे समझाने की कोशिश की कि वे अपने खेत में रास्ता बना रहे हैं और किसी अन्य के खेतों में कोई दखलअंदाजी नहीं कर रहे। आरोप है कि बातचीत के दौरान ही आरोपी पक्ष के लोगों ने बंदूक निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तकरीबन आठ राऊंड के करीब फायर हुए और जिसके चलते पीडि़त पक्ष के चार लोग घायल हो गए। मामले की सूचना मिलते ही डीएसपी दलबीर सिंह व थाना प्रभारी बलबीर सिंह मौके पर पंहुचे वहीं घायलों को नगर के सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया जंहा से उनकी हालत को देखते हुए हीरा,गुरबाज सिंह,सोनू व जोगेन्द्र को करनाल रैफर कर दिया गया।
 वहीं थाना प्रभारी बलबीर सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग की सूचना प्राप्त हुई है चार लोग घायलावस्था में नगर के सामान्य अस्पताल लाए गए थे जिन्हे करनाल रैफर किया गया है वहीं मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।