करनाल – श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए जन निधि संग्रह रचेगा इतिहास

0
170

करनाल – करनाल के सैक्टर 12 के गोल्डन मोमेंट्स में श्री राम मंदिर जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की ज़िला समिति करनाल द्वारा एक आयोजन में मंदिर निर्माण के निधि समर्पण अभियान के अन्तर्गत विशेष निधि समर्पण को लेकर कार्यक्रम हुआ । जिसमें वक्ता के रूप में विश्व हिन्दू परिषद के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य  दिनेश कुमार ने शिरकत की ।  इस अवसर पर मंच पर दिनेश कुमार के साथ विहिप के उत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री मुकेश कुमार, रा0 स्व0 संघ के क्षेत्रीय सेवा प्रमुख सुरेश कुमार, सह प्रान्त प्रचारक डॉ0 सुरेन्द्र पाल, कुरुक्षेत्र विभाग सह ससंघचालक सुधीर कुमार उपस्थित रहे । विहिप प्रान्त संगठन मंत्री प्रेम शंकर, प्रान्त मंत्री ऋषिपाल शास्त्री, अभियान संयोजक नीरज गोयल, सह संयोजक विकास यादव, विहिप ज़िला अध्यक्ष सतीश गुप्ता सहित अनेक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे । इस अवसर पर दिनेश कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह काम भगवान का काम है । इस अभियान का प्रारम्भ 15 जनवरी से हो चुका है लेकिन हरियाणा प्रान्त में यह अभियान 1 फऱवरी से 27 फऱवरी तक चलेगा । हमें प्रत्येक घर तक जाकर सम्पर्क करके समर्पण निधि लेनी है । प्रत्येक हिन्दू के मन में इस अभियान को लेकर अति उत्साह है । लोगों की भावनाएँ राम जी के संग जुड़ी हैं । उमंग की ऐसी लहर को देखकर मन अत्यन्त प्रफुल्लित और हर्षित होता है । दिनेश कुमार ने उदाहरण देते हुए बताया कि बरेली में एक कूड़ा कचरा इकठ्ठा करने वाली एक महिला ने अपने पूरे दिन की कमाई 100 रूपये भी राम मंदिर के इस पावन कार्य के लिए समर्पित कर दी । एक अन्य स्थान चेन्नई में भी एक व्यक्ति ने चार दिन पूर्व 25 करोड़ रूपए की निधि समर्पित की । जोधपुर के एक उधोगपति का ज़िक्र करते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने कारख़ाने के 4000 कर्मचारियों को निधि समर्पण अभियान के बारे बताया और उन सभी ने इस पावन कार्य में अपना सहयोग किया । जिनमें कुछ कर्मचारी  मुस्लिम समाज से भी सम्बन्ध रखते थे । अपने वक्तव्य को बढ़ाते हुए उन्होंने आगे कहा कि इस अभियान में देश में 4 लाख से अधिक गाँवों में भी जाकर समर्पण लेंगे । देश के लगभग 11 करोड़ से अधिक परिवारों से सम्पर्क का लक्ष्य लेकर हम लोग चल रहे हैं ।
श्री राम मंदिर के लिए करनाल से एकत्रित हुए चालीस लाख
इस विशेष निधि समर्पण कार्यक्रम में अनेकों लोगों ने अपना सहयोग भी दिया । जिनमें राजघराना के मालिक भारत भूषण कपूर ने 5 लाख 11,111 रूपये, श्री राम एग्रो के मालिक और विहिप ज़िला अध्यक्ष सतीश गुप्ता ने 5 लाख 11,111 रूपये के साथ उनकी धर्मपत्नी रीटा गुप्ता ने 1 लाख 1,111 और दोनों बच्चों ने 51-51 हज़ार का समर्पण दिया । मित्रपाल ने 1 लाख 1,111, ओपीएस ज्वैलर्स ने 1 लाख रूपये, ओपीएस स्कूल के अविनाश बंसल ने 2.5 लाख रूपये, विक्रम चौधरी ने 1 लाख 1,111 रूपये, करनाल मेयर रेणू बाला गुप्ता ने 1 लाख 1,000 रूपये, जेपीएस अकादमी के संचालक व भाजपा ज़िलाध्यक्ष योगिन्द्र राणा ने 1 लाख 11,111 रूपये, मनोज सरदाना ने 51,551 रुपया और दीपक चौहान घरौंडा ने 51,551 रुपये, इसी प्रकार सहोदय स्कूल कॉम्पलेक्स के जिला अध्यक्ष राजन लांबा ने 55,555 रुपये, विजेता पब्लिक स्कूल की मालिक संतोष नारंग ने 51,000 रूपये, कृष्ण गोयल ने 51,000 रूपये, महालक्ष्मी फ़ायर वक्र्स की ओर से 51000 रूपये, पेस्टीसाइड एसोसिएशन तरावडी की ओर से, 51,000 रुपये संदीप गौतम के, 51,000 रूपये, सेंचुरी स्कूल घरौंडा के मालिक आदित्य बंसल की ओर 55,555 रुपये, दीपक गुप्ता की ओर 1,11,111 रुपये, मोडेस्टो पेस्टीसाइड असंध के 51,000 रूपये, प्रवीन वर्मा की ओर 51,000 रुपये, सुंदर लाल गुप्ता के 51,000 रुपये, सिमेटिक पावर से राकेश शर्मा की ओर से 51,000 रूपये, इस अभियान में लगी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की एक छोटी टोली के 11 लाख रुपये के साथ अनेकों गणमान्य महानुभावों ने विशेष निधि समर्पण किया । इसी प्रकार कुल 40 लाख 31 हज़ार रूपये का निधि समर्पण करनाल का हुआ । इस कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि गोल्डन मोंमेट्स का हॉल बारम्बार जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठता था । जिससे एक अलग ही उत्साह का माहौल बन गया था । अभियान के ज़िला के पालक सतीश चावला ने आये हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और साथ-साथ सभी से अभियान की दृष्टि से आगे भी सहयोग और समय के समर्पण के लिए गुज़ारिश की