नैनीताल -होटल में अवैध रूप से जुआ व कसीनो खेल रहे युवक, युवतियां गिरफ्तार

0
155

रिपोर्ट- कांता पाल /नैनीताल – नैनीताल पुलिस ने अवैध रूप से जुआ व कसीनो खेल रहे 21 युवक व शराब परोस रही 12 युवतियों को  गिरफ्तार किया है l पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि ज्योलीकोट डोलमार के पास होटल रिवर व्यू में एक साथ अवैध रूप से कसीनो व जुआ खेला जा रहा है तथा शराब परोसी जा रही है।
सूचना पर एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने एक टीम का गठन किया जिसने संयुक्त रूप से होटल रिवर व्यू में छापामारी की  तो होटल के एक पारदर्शी हाँल में अवैध रूप से कसीनो व जुआ खेला जा रहा था और  होटल कर्मियों व बार बालाओं द्वारा अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी। इस बारे में जब होटल कर्मियों से होटल में अवैध रूप से कसीनो/जुआ खेलने व शराब पिलाने का लाइसेंस मांगा गया तो देने में असमर्थ रहे। नैनीताल पुलिस की औचक छापामारी के दौरान अवैध रूप से जुआ/कसीनो खेल रहे लोगों द्वारा भागने का प्रयास किया गया , लेकिन उन्हें  पुलिस द्वारा पकड लिया गया। इस दौरान एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया जिसकी खोजबीन जारी है।
परन्तु मौके पर मौजूद अवैध रूप से जुआ खेल रहे सभी 21 युवक व 12 बार बालाओं को उनके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए थाना तल्लीताल लाया गया जहां सभी के विरुद्ध थाना तल्लीताल में मुकदमा अपराध सं- 52/2023, धारा – ¾ सार्वजनिक जुआ अधिनियम व धारा 60/68 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
होटल में अवैध रूप से कसीनो व जुआ खेलने एवं अवैध रूप से शराब परोसने के सम्बन्ध में होटल स्वामी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। संपूर्ण घटनाक्रम का अनावरण करते हुए एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु एसएसपी नैनीताल द्वारा पूरी टीम को नगद पुरस्कार की घोषणा की गई है।