नसीम अहमद / आगरा – आगरा के शिल्पग्राम में पर्यटक आपस में भिड गये …. सीट को लेकर झगडा हुआ उसके बाद पर्यटकों में बस के भीतर ही मारपीट शुरू हो गयी …. दरअसल ताजमहल देख कर पर्यटकों से खचाखच भर कर बस शिल्पग्राम आई थी …. बस में नहीं थी बैठने की जगह लिहाजा सीट पर बैठने को लेकर पर्यटक भिड गये …. पर्यटकों में हुई मारपीट की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गयीं …. मारपीट के दौरान ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने किसी तरह से होने से बचाया …. तस्वीरों में आप देख सकते हैं तरह से बस के अंदर पर्यटक आपस में मारपीट कर रहे हैं …..आपको बता दें ये घटना उस वक़्त हुई जब फ्रांस के राष्ट्रपति ताज महल का दीदार करने आने वाले थे l