नसीम अहमद / आगरा – ताजनगरी में राम मंदिर निर्माण को लेकर विहिप कार्यकर्ताओं ने आगरा सेन्जॉन्स चौराहे स्थित हनुमान मंदिर राम मंदिर बनाने का संकल्प लिया । विहिप युवा कार्यकर्ताओं ने राम मंदिर बनाने के लिए 101 मालाओं का झाप किया । जय राम श्रीराम राम राम के जयकारे गाये । हनुमान मंदिर पर हवन भी किया गया । साथ ही राम मंदिर बनाने के लिए पीएम मोदी को नसीहत दी । इस दौरान विहिप बजरंग दल सह सुरक्षा प्रमुख गोविंद पारासर ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बने मोदी योगी को शक्ति मिली इसलिए आज हमने माला का झाप किया है । इससे पहले हमने बुद्धि शुद्धि और हवन भी किया था।क्योंकि मोदी जी ने 4 साल निकाल दिए पर राम मंदिर अभी तक नही बन पाया । फूलपुर और गोरखपुर हारने की वजह राम मन्दिर का न बना । तीन मुद्दों में सरकार बनी थी अयोध्या में राम मंदिर बने । गौ हत्या और 370। मोदी जी दूसरे समुदाय के लिए कितना भी कुछ कर रहे हो लेकिन सरकार हिंदू समाज बनाएगा। दूसरे समुदाय कभी वोट नहीं देगा आपको। इसलिए सबका साथ सबका विकास को छोड़कर सिर्फ राम मंदिर बने इसकी तैयारी करिए ।