Agra – ताज की सुरक्षा मे लगे कैमरे खराब

0
220

नसीम अहमद आगरा – आगरा में ताजमहल की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है…सुरक्षा में लगे 140 सीसीटीवी कैमरों में से 109 सीसीटीवी कैमरे खराब है…सिर्फ 31 कैमरे ही चालू है जिनके भरोसे ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है…ताजमहल की सुरक्षा के लिए 500 मीटर के दायरे में सीसीटीवी कैमरे और बूम बोलार्ड लगाए गए थे…प्रशासन को सीसीटीवी कैमरे और बूम बोलार्ड खराब होने की सूचना मिल रही थी…दो दिन पहले एडीएम सिटी, एडीए सचिव, ने निरीक्षण किया था और खराब कैमरों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे…स्मारक के पूर्वी और पश्चिमी और दक्षिणी गेट की तरफ हाई क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे…कैमरों की मदद से चलते वाहन की नंबर प्लेट के नंबर तक पढ़े जा सकते है…।
एडीएम सिटी आगरा के पी सिंह ने बताया कि ताज के बाहरी इलाके में लगे सी सी कैमरे की खराब होने की शिकायत मिल रही थी इसलिए एक कमटी का गठन हुया और हमने मौके पर जाकर देखा कुछ कैमरे खराब मिले हैं जिनको सही करने के आदेश दिए गए हैं.