AGRA – नेपाल की नृत्य नाटिका से हुआ ताज रंग महोत्सव का आगाज

0
194

Report-Nasim Ahmad/Agra- पंचम अंतरराष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव का आज शहीद स्मारक पर आगाज धर्म गुरुओं एवं उनके प्रतिनिधियों द्वारा नटराज की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर मंत्रोचार द्वारा हुआ।महंत योगेश पुरी,फादर मून लाजरस,मौलाना शमीम एवं सिक्ख समाज से प्रतिनिधि के रूप में बंटी ग्रोवर उपस्थित रहे।
अतिथि देवो भव: की परम्परा पर धर्म प्रतिनिधियों एवं शहर के गणमान्य जनों द्वारा आगंतुक अतिथि कलाकारों का सम्मान हुआ एवं रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति नेपाल से आए कलाकारों ने नृत्य नाटिका के द्वारा तथा थियेटर आर्ट स्कूल, सूरज दास ग्रुप, आसाम ने दी ।
कार्यक्रम में आर नागराज पटनायक, दीपक कालरा, सविता कालरा, ह्रदेश चौधरी, पवन आगरी, दीपिका प्रवीना गुप्ता, बी.एन. अग्रवाल, नरेश बेरी, महेंद्र जैन, नितिन जौहरी, केशव तलेगांवकर, विशाल रियाज,मन मल्होत्रा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे एवं व्यवस्थाओं में रितु गोयल, लाला राम तेंगुरिया,रोहित कत्याल,विजय कपूर,पारुल सिंह,कुमुद पांडे ,ममता पचौरी,रचना कपूर,मिथलेश शाक्य, राजकमल जैसवाल, आदि उपस्थित रहे।
संचालन श्रुति सिन्हा ने किया। संयोजिका अलका सिंह ने बताया कि 2 फरवरी को होने वाले सभी कार्यक्रम पालीवाल पार्क स्थित विश्व विध्यालय केम्पस जुबली हॉल में प्रातः 11 बजे से आयोजित होंगे । जिसमें जहां काव्य सम्मेलन होगा वहीं राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कलाकारों द्वारा अपनी विधा का प्रदर्शन होगा।