Agra – उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने नागरिक संशोधन अधिनियम को लेकर जनसंपर्क किया

0
52

Report-Nasim Ahmad/Agra – आगरा आए सूबे के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने ताजनगरी आगरा में नागरिकता संशोधन अधिनियम के संबंधित एक गोष्ठी का आयोजन किया था। जहां मौजूद बीजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के बीच में सीएए संबंधित सूबे के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने अपने विचार रखे। गोष्टी से पूर्व सूबे के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने वेस्ट अर्जुन नगर में रहने वाले लोगों के साथ में जनसंपर्क किया। एनआरसी और सीएए के संबंधित लोगों से बात रखी। इस दौरान जनसंपर्क में मौजूद. लोगों ने डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का जोरदार और भव्य स्वागत किया । जनसंपर्क के दौरान अल्पसंख्यक महिला और पुरुष हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगा रहे थे। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा मीडिया से मुखातिब हुए। कैमरे के सामने पहले सूबे के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने एनआरसी और सीएए पर अपनी बात रखी ।और कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम भारत में रहने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए घातक नहीं है। भारत सरकार यह अधिनियम जात-पात भाषा और धर्म से हटकर लेकर आइ है। इसलिए भारत में रहने वाले सभी लोग सुरक्षित हैं