Agra:अमेठी में नही गलेगी राहुल की दाल इसलिए भागे केरल -कानून मंत्री बृजेश पाठक

0
344

रिपोर्ट -नसीम अहमद /आगरा : उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने आज कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में देशद्रोह कानून को हटाने का जिक्र संविधान विरोधी है, जनता चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाएगी अमेठी से चुनाव जीतना राहुल के बस की बात नहीं है इसलिए केरल से भी चुनाव लड़ रहे हैं प्रियंका गांधी का का जादू जब पिछले चुनाव में नहीं चला तो इस बार क्या चलेगा यह कहना है l

उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक बुधवार को ताज नगरी पहुंचे इस दौरान उन्होंने तोरा गांव में फतेहपुर सीकरी और आगरा विधानसभा के प्रबुद्ध समाज के लोगों के साथ बैठक की। इस दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए कानून मंत्री ने बताया कि कांग्रेस ने जिस तरह से अपने घोषणापत्र में देशद्रोह जैसे कानून को खत्म करने की बात कही है वह संविधान विरोधी है और जनता इन चुनाव में कांग्रेस को इसका जवाब देगी। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि अमेठी के लोग कांग्रेस का चाल चरित्र और चेहरा पहचान गए हैं यही वजह है कि राहुल गांधी को वहां से अपनी दाल गलती नहीं दिख रही है और वे केरल से भी चुनाव लड़ रहे हैं रही बात सोनिया गांधी की तो उन्होंने पिछले चुनाव में भी प्रचार-प्रसार किया था और कांग्रेस अमेठी से चुनाव हार गई थी l ब्राह्मण समाज के साथ बैठक करने ताज नगरी पहुंचे कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कांग्रेस के साथ सपा बसपा और आरएलडी पर भी जमकर निशाना साधा l