Panipat :पुलिस ने सीआईए-थ्री टीम पर गोली चलाने वाले चारो आरोपियों को काबू किया

0
608

पानीपत -सीआईए-थ्री टीम पर गत दिनों पिस्तौल से गोली चला जानलेवा हमला करने की वारदात को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों को वारदात मे प्रयोग की गई देसी पिस्तौल व इनोवा गाडी सहित काबू किया है । आरोपियो को आज न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत भेजा गया।

सीआईए-थ्री टीम प्रभारी सब इंस्पेक्टर छबील सिंह ने बताया कि मंगलवार साय गुप्त सूचना मिली की गत दिनों पुलिस टीम पर पिस्तौल से फायर कर जानलेवा हमला करने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी इनोवा गाडी मे सवार हो समालखा फ्लाईऔवर पुल के निचें संद्विगध रूप से घूम रहे है। इस विशेष सूचना के आधार पर इनोवा गाडी सहित चारों आरोपियों को काबू करने मे सफलता प्राप्त की। साथ ही आरापियों के कब्जा से वारदात मे प्रयोग किया देसी पिस्तौल 315 बौर व एक जिंदा रोंद बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान साहिल उर्फ बागला पुत्र नवीन, अक्षय उर्फ निक्की पुत्र इलम सिंह, रोहन उर्फ मोनू पुत्र सुरेन्द्र, शुभम पुत्र संजय निवासी उग्राखेडी पानीपत के रूप मे हुई।

सब इंस्पेक्टर छबील सिंह ने बताया कि पुलिस पुछताछ मे आरोपियों ने बताया की गाडी का मालिक अक्षय है जो वारदात के समय आगे वाली सीट पर बैठा हुआ था। रोहन गाडी को चला रहा था व साहिल बीच वाली सीट पर बैठा हुआ था। जो साहिल ने देशी पिस्तौत से पुलिस टीम पर फायर किये वही पास मे शुभम बैठा हुआ था। गिरफतार चारों आरोपियों को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत भेजा गया।