अजमेर -नौसेना प्रमुख सुनील लांबा मेयो कॉलेज में पहुंचे

0
146
रिपोर्ट -किशोर सिंह /अजमेर- नौसेना प्रमुख सुनील लांबा आज एक दिवसीय दौरे पर अजमेर पहुंचे और कहा मैं खुश हूँ कि मैं आज अपने पुराने कॉलेज में उपस्थित हूँ l यहां उन्होंने मेयो कॉलेज में नौसेना की ओर से दिए गए c harrier aircraft का अनावरण किया और बच्चों को इसकी जानकारी दी l इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश को यंग सैनिकों की जरूरत है और युवाओं को नेवी व सेना के लिए आगे आना चाहिए l उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने भी यही कहा था l युवाओं को विफलता से भी सीखकर आगे बढ़ना चाहिए l देश को आगे बढ़ाने में युवाओं को अहम भूमिका निभानी होगी l उंन्होने कहा c harrier नौसेना के लिए एक महत्वपूर्ण फाइटर प्लेन था जिसने 30 साल तक अपनी सेवाएं सेना को दी अब इसे मेयो कॉलेज में गिफ्ट किया गया है जिस से प्रेरणा लेकर यहां के विद्यार्थी नेवी ज्वाइन करें और महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं lअपनी इस उद्देश्य को लेकर मेयो कॉलेज स्कूल को  प्लेन गिफ्ट किया गया है इस मौके पर उन्होंने अपने कार्यकाल को लेकर भी जानकारी नौसेना प्रमुख लांबा का कार्यकाल मई में समाप्त होगा उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में  बहुत सी उपलब्धियों  में शानदार कार्यकाल बीता l