Sirsa-ओढां कस्बे में आईटीआई के कर्मचारी पिता पुत्र और छात्र की करंट लगने से मौत

0
440

सिरसा – सिरसा के ओढां कस्बे में एक भयानक हादसा हो गया तीन लोगों की करंट लगने से मौत हो गई है । हादसा उस वक्त हुआ, जब तीनों आईटीआई कैंपस की बिजली की लाइन ठीक ही करने लगे थे। मृतकों में एक आईटीआई का छात्र भी है l

मृतकाें की पहचान इंद्रपाल सिंह पुत्र बस्तीराम मेघवाल, केवल सिंह पुत्र इंद्रपाल और जंडवाला निवासी लवप्रीत पुत्र गुरमेल सिंह के रूप में हुई है। पता चला है कि इंद्ररपाल और उसका लड़का केवल सिंह दोनों आईटीआई में नौकरी करते थे। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह ओढां में आईटीआई कैंपस की बिजली व्यवस्था खराब हो गई और ये तीनों लाइन को ठीक करने के लिए करीब 40 फुट ऊँची लोहे की सीढ़ी पर चढ़े जो अचानक फिसलकर बिजली की तारों से जा टकराई और ये कुछ ही सैकिंड में बुरी तरह झुलस गए कि धुंआ निकलने लगा  , बताया जा रहा है कि बिजली की तारों में 11000 वोल्ट का करंट था और उस समय बिजली विभाग द्वारा लाइन भी नहीं काटी हुई थी l

इस दौरान इंद्रपाल सिंह, केवल सिंह, लवप्रीत और आईटीआई का एक अन्य छात्र रमेश कुमार करंट की चपेट में आ गए, जिसके बाद इंद्रपाल सिंह, केवल सिंह और लवप्रीत देखते ही देखते राख के ढेर में तब्दील हो गए। वहीं नुहियांवाली के रमेश कुमार पुत्र देवी लाल को 75% झुलसा होने की हालत में सरकारी अस्पताल में इलाज के बाद महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा के लिए रेफर कर दिया गया है । तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह ने बताया कि प्राथमिक जाँच में संस्था की लापरवाही की बात सामने आयी है पुलिस ने अभी प्रिंसिपल और ग्रुप इंस्ट्रक्टर प्रेम कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है l पुलिस केस की जाँच कर रही है , जाँच में दोषी पाए जाने वाले और लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया जाएगा l