कुल्लू/बंजार :नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला, 44 की मौत

0
86

रिपोर्ट-निखिल/कुल्लू-कुल्लू से गाड़ागुशैणी जा रही निजी बस के लगभग 5oo गहरी खाई में गिरने से मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है। पिछले कल शाम तक इस हादसे में लगभग33 लोगों की मौत व 37घायल हुए थे लेकिन जिस कद्र बस के चिथड़े हुए है ऐसे में मृथकों की संख्या शुक्रवार को 44 पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार 22 घायलों का उपचार जिला अस्पताल कुल्लू में उपचार हो रहा है जब कि 8 गंभीर रूप से घायल है जिन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया है और 3 नैरचौक मैडिकल कालेज मेंं उपचाराधीन है। बताया जा रहा है कि बस में 70 से अधिक लोग सवार थे। खाई में गिरते ही बस के परखच्चे उड़ गए। जिस बजह से काफी लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी। ऐसे में प्रदेश मुख्यमंत्री भी घायलों का कुशलक्षेम पुछने कुल्लू जिला अस्पताल पहुंचे और हादसे की जांच के आदेश भी दिए। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि दुखद घटना घटी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सडक़ हादसों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाएगी और प्रदेश में सभी ब्लैक स्पॉट व खस्ताहाल सडक़ों को दुरुस्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निजी बस ऑपरेटरों व वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करना होगा और जनता को भी जागरूक करना पड़ेगा। घायलों का क्षेत्रीय अस्पताल में फ्री इलाज हो रहा है।