चंडीगढ़- हरियाणा में कल से शाम 6 बजे बंद होंगे बाजार

0
233

रिपोर्ट -राकेश शर्मा /चंडीगढ़-  हरियाणा सरकार ने कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए कल से प्रदेश में सभी जगह बाजार तथा व्यापारिक प्रतिष्ठानों को शाम छह बजे बंद करने का फैसला किया है। इस संबंध में प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों तथा पुलिस अधीक्षकों को सूचित भी  कर दिया गया है। हरियाणा सरकार द्वारा बनाई गई राज्य स्तरीय कोरोना मॉनिटरिंग कमेटी के अध्यक्ष एवं गृहमंत्री अनिल विज ने आज ट्वीट कर यह जानकारी दी l  उन्होंने कहा कि कोरोना पर काबू पाने के लिए सख्त कदम उठाने अनिवार्य हैं, जिसके चलते आज की बैठक में फैसला लिया गया है कि शुक्रवार से प्रदेश के सभी शहरों तथा कस्बों में बाजार शाम छह बजे बंद कर दिए जाएंगे। इससे बाज़ार में भीड़ जमा नहीं होगी। अनिल विज ने कहा कि इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा गैर जरूरी भीड़ को जमा होने से रोका जाएगा। जिन लोगों द्वारा शाम के समय कोरोना गाइडलाइन के साथ जरूरी कार्य किए जाएंगे उन्हें पहले संबंधित एसडीएम की मंजूरी लेनी होगी।

इससे पहले कोरोना महामारी के कारण दिल्ली के बाद हरियाणा के स्कूलों में भी गर्मी की छुट्टियां जल्दी घोषित कर दी गईं थी l  हरियाणा सरकार ने घोषणा की है कि राज्य में स्कूल 22 अप्रैल से 31 मई तक बंद रहेंगे  l इससे पहले महीने की शुरुआत में राज्य सरकार ने आठवीं तक के स्कूलों को 30 अप्रैल तक के लिए बंद करने का आदेश दिया था, लेकिन बाद में कोरोना के केस बढ़ने के कारण सभी कक्षाओं के लिए स्कूल बंद कर दिए गए l