नैनीताल -उत्तराखंड में मौसमी बदलाव से तापमान में गिरावट

0
178

रिपोर्ट – कान्ता पाल /नैनीताल -सीमांत सरहदी जिला चमोली  में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है,देर रात से ही बद्रीनाथ समेत ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है बद्रीनाथ, चिनाप घाटी,एरा घाटी, मानपाई बुग्याल, पांगरचुला टॉप, सहित द्रोणागिरि घाटी में फिर हिमपात हुआ है, हेमकुंड साहिब में भी जबरदस्त बर्फबारी हो रही बावजूद इसके  गुरु पथ से बर्फ हटाने का कार्य जारी है, निचले इलाकों में हो रही है,मौसमी बदलाव से तापमान में गिरावट आयी है, कुछ स्थानो पर गरज के साथ ओलावृष्टि हुई है,बारिश और हिमपात से जोशीमठ ,गोपेश्वर ,गैरसैण,गचर  में एकबार फिर से ठंड ने दस्तक दे दी है,वही बर्फबारी व बारिश के बाद सुख चुके जल स्रोतों के रिचार्ज होने से आने वाले दिनो में पेयजल समस्या भी हल हो सकेगी।