करनाल – कोरोना को पैनिक न बनाएं,  नियमों का पालन करें : उपायुक्त

0
70

करनाल – उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि कोरोना महामारी का प्रकोप आए दिन बढ़ रहा है, लोगों को सावधान रहकर कोविड के नियमों की पालना करनी होगी। जिला में कोविड का मुकाबला करने के लिए सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिले के किसी भी व्यक्ति को पैनिक होने की जरूरत नहीं है।  कोरोना के उपचार के लिए जिला में कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त 10 प्राईवेट अस्पतालों को अधिकृत किया गया है। जिले में 370 ऑक्सीजन सहित नॉन एसी बैड और 261 भरे हुए हैं तथा 108 बैड खाली हैं जबकि ऑक्सीजन सहित आईसीयू बैड 100 हैं, 92 बैड भरे हुए हैं तथा 8 बैड खाली हैं, आने वाले दिनों में इन्हें और बढ़ाया जाएगा।
उपायुक्त ने जारी बयान में कहा कि मंगलवार तक जिले के केसीजीएमसी ऑक्सीजन के साथ नॉन एसी 210 बैड हैं जिनमें से 136 भरे हुए हैं और 74 खाली हैं। इसी प्रकार केसीजीएमसी में ही ऑक्सीजन के साथ 40 बैड हैं जोकि सभी भरे हुए हैं। पार्क अस्पताल में ऑक्सीजन सहित आईसीयू में 25 बैड हैं जोकि भरे हुए हैं, डा. ज्ञान भूषण नर्सिंग होम में ऑक्सीजन सहित नॉन एसी 6 बैड उपलब्ध हैं जो सभी भरे हुए हैं। अमृतधारा अस्पताल चौड़ा बाजार में 50 बैड हैं जिनमें से 43 भरे हुए हैं और 7 खाली हैं तथा ऑक्सीजन सहित आईसीयू बैड 10 हैं जोकि भरे हुए हैं। विर्क अस्पताल में ऑक्सीजन सहित नॉन एसी 31 बैड उपलब्ध हैं जोकि भरे हुए हैं, ऑक्सीजन सहित आईसीयू बैड 4 हैं जोकि भरे हुए हैं। इसी प्रकार संजीव बंसल सिग्रस अस्पताल में ऑक्सीजन सहित नॉन एसी 20 बैड उपलब्ध हैं जिनमें से 3 खाली हैं, ऑक्सीजन सहित आईसीयू बैड 5 हैं जोकि सभी भरे हुए हैं।
उन्होंने बताया कि आरपी वैल्टर अस्पताल बसताड़ा में ऑक्सीजन सहित नॉन एसी 14 बैड उपलब्ध हैं जिनमें से 1 खाली हैं, आक्सीजन सहित आईसीयू बैड 2 हैं जोकि सभी खाली हैं। सनातन धर्म मंदिर महाबीर दल अस्पताल में ऑक्सीजन सहित नॉन एसी 12 बैड उपलब्ध हैं जिनमें से 10 खाली हैं। इसी प्रकार श्रीराम चंद्र मैमोरियल अस्पताल में ऑक्सीजन सहित नॉन एसी 8 बैड उपलब्ध हैं जिनमें से 4 खाली हैं, ऑक्सीजन सहित आईसीयू बैड 7 हैं, जिनमें से 2 खाली हैं। ईश्वर कृपा अस्पताल में ऑक्सीजन सहित नॉन एसी 12 बैड उपलब्ध हैं जिनमें से 5 खाली हैं, ऑक्सीजन सहित आईसीयू बैड 3 हैं जोकि सभी भरे हुए हैं। स्वास्तिक अस्पताल बसताड़ा में ऑक्सीजन सहित नॉन एसी 6 बैड उपलब्ध हैं जिनमें से 4 खाली हैं, ऑक्सीजन सहित आईसीयू बैड 4 हैं, जिनमें से सभी खाली हैं।

उपायुक्त ने बताया कि जिले में बैड की उपलब्धता जानने के लिए edishakarnal.in पोर्टल बनाया गया है। इस पोर्टल पर जाकर कोई भी व्यक्ति जिले में केसीजीएमसी व अन्य 10 अस्पतालों में बैडों की उपलब्धता की जानकारी ले सकता है, जिसका लिंक karnal.gov.in पर भी दिया गया है। उपायुक्त  ने बताया कि कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में बैड की क्षमता 40 है, इसको आने वाले दो दिनों में ही 100 बैड की क्षमता की जाएगी। इसके लिए सांसद संजय भाटिया ने अनुदान दिया है। उपायुक्त ने बताया कि कोरोना के चलते मरीजों की संख्या बढ़ रही है, कुछ प्राइवेट अस्पताल जोकि अधिकृत किए गए हैं यदि वह मरीजों को दाखिल नहीं करते तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। यदि कोई ऐसा करता है तो उसकी सूचना हेल्पलाइन नम्बर 1950 पर दें, उस पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए टीमें बनाई गई हैं जोकि समय-समय पर चेकिंग करेंगी।

डीसी ने बताया कि कोरोना की रेमडेसिविर वैक्सीन को एमआरपी ही बेचा जाएगा, यदि कोई एमआरपी से ज्यादा रेट लेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए टीमें बनाई गई है जोकि 24 घंटे फील्ड में तैनात रहेंगी। कोई भी केमिस्ट, व्यक्ति, डाक्टर आदि ब्लैक मार्केटिंग करता है तो उसकी सूचना हेल्पलाइन नम्बर 1950 पर दें, उस पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी।

डीसी ने जारी ब्यान में बताया कि एनडीआरआई में 50 बैड का कोविड अस्पताल चल रहा है, अब इसको बढ़ाकर 250 बैड का किया जाएगा और यह अस्पताल अब एनडीआरआई से बदलकर फूसगढ़ गांव के सामुदायिक केन्द्र में चलाया जाएगा।

डीसी ने बताया कि कोरोना के चलते कुछ अस्पताल मरीजों से निर्धारित रेट से अधिक वसूल कर रहे हैं, परंतु हरियाणा ने सितम्बर 2020 में गाईडलाईन जारी की थी जिसमें दरें नॉन एनएबीच अस्पताल में आईसोलेशन बैड ऑक्सीजन के साथ प्रतिदिन 8 हजार रुपये तथा आईसीयू विदाऊट वैंटिलेटर 13 हजार रुपये, वैंटिलेटर सहित आईसीयू 15 हजार रुपये तथा एनएबीएच अस्पताल में आईसोलेशन बैड 10 हजार रुपये, आईसीयू विदाऊट वैंटिलेटर 15 हजार रुपये तथा वैंटिलेटर के साथ आईसीयू 18 हजार रुपये निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह पैकेज हैं जिसमें मरीज को प्रतिदिन लैब टैस्ट, दवाईयां सहित सभी प्रकार की सुविधाएं शामिल हैं। कोई भी अस्पताल इससे ज्यादा चार्ज नहीं कर सकता। यदि कोई ऐसा करता है तो उसकी सूचना हैल्पलाईन नम्बर 1950 पर दें, उस पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी।