करनाल -बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की 130वीं जयंती पर समरसता कार्यक्रम

0
151

करनाल -, बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की 130वीं जयंती के उपलक्ष्य में भगवान वाल्मीकि जन कल्याण संघ व हरियाणा वाल्मीकि समाज सभा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार देर सायं सैक्टर 9 स्थित वाल्मीकि भवन में समरसता जलपान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा भाजपा के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने डॉ० भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। मंत्री ने संस्था के अध्यक्ष रघुबीर गागट की मांग पर भवन के अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए 5 लाख रूपये की ग्रांट देने की घोषणा की और विश्वास दिलाया कि वे आगे भी सहयोग करते रहेंगे।

इस अवसर पर भगवान वाल्मीकि जन कल्याण संघ की ओर से प्रधान रघुबीर गागट, कोषाध्यक्ष जयपाल चनालिया, सदस्य बलबीर चौहान व दयानंद ने मुख्य अतिथि कंवर पाल गुर्जर को पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार संस्था के सदस्य सुभाष बुम्बक, रोशन लाल सामरा, संजय मॉडल टाऊन, राजू संघोई, राम मूर्ति जनेसरों ने कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा को पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथियों में शामिल नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंदर को संस्था के सदस्य इंस्पेक्टर गुलजार सिंह, मास्टर नाथी राम, मनोज शामगढ़, भरत सिंह मुनक ने पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में मेयर रेनू बाला गुप्ता को संस्था की ओर से एडवोकेट गीता परोचा, रेनू कल्याणी, एडवोकेट मेघ सिंह, कर्म सिंह जेई, मदन सोढी, ऋषिपाल रींडल ने सरोपा पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार हरियाणा तालाब व अपशिष्ट जल प्रबंधन के सदस्य  तेजेन्द्र सिंह तेजी को अशोक पधाना, रामकुमार संघोई, अमरनाथ व ऋषिपाल शामगढ़ ने, हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य आजाद सिंह को जिला समन्वयक राजेश वैद, विशाल चनालिया, नवदीप चांवरिया, रमन उडाना तथा पूर्व पार्षद शीला देवी को लक्ष्मी बग्गा, महेन्द्र शामगढ़ व अन्य सदस्यों ने सरोपा पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संस्था द्वारा दयानंद व कर्म सिंह द्वारा अपने माता-पिता की स्मृति में वाल्मीकि भवन में 5 लाख रुपये की लागत से बनने वाले एक कमरे का निर्माण करवाए जाने पर सरोपा पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार मंच का संचालन कर रहे सुभाष बुम्बक व विशाल चनालिया को सरोपा पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि बिना शिक्षा के कोई भी समाज, परिवार व व्यक्ति विकसित नहीं हो सकता, इसलिए वाल्मीकि समाज को भी अपने बच्चों की शिक्षा पर बल देना चाहिए। हरियाणा सरकार का प्रयास है कि सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित रहे तथा हर क्षेत्र में पिछड़ रहे लोगों को आगे बढ़ाना का संकल्प लिया है और अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। यही सपना बाबा साहब डा. भीम राव अम्बेडकर का था। इस सपने को भाजपा सरकार द्वारा साकार किया जा रहा है जबकि विपक्ष की सरकार द्वारा केवल गरीबी के नाम पर गुमराह करने का काम करती रही है।

कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा ने बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर की जयंती को लेकर आयोजित समारोह में उपस्थित लोगों को शुभकामनाएं दी और कहा कि हमें बाबा साहब की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए समाज में समरसता के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज में ऐसे-ऐसे कार्यक्रम आयोजित करके युवाओं में नई शक्ति का संचार होता है और अपने महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार महान व्यक्तियों की जयंती को राज्य स्तर पर सरकारी खर्चे से मना रही है। इससे आपसी सौहार्द और भाईचारे का संदेश मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हर जरूरतमंद का कर्तव्य है कि वह सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर आगे बढ़े।