चंडीगढ़ – पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कांग्रेस को हटाया

0
250

रिपोर्ट -राकेश शर्मा /चंडीगढ़ – पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के रिश्ते की सच्चाई किसी से छिपी नहीं है। बताया जा रहा है कि इसी कारण सिद्धू ने अब पटियाला में डेरा जमा कर राजनीतिक हलचल तेज कर दी  है।  सिद्धू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कांग्रेस को हटा दिया है। फिर चाहे वो इंस्टाग्राम हो, फेसबुक या फिर ट्विटर। कहीं भी सिद्धू की प्रोफाइल पर कांग्रेस का जिक्र अब नहीं है। सिद्धू ने बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, ‘हम तो डूबेंगे सनम, तुम्हे भी ले डूबेंगे।’ उन्होंने लिखा है कि यह सरकार या पार्टी की नाकामी नहीं है, बल्कि एक आदमी है जिसने दोषियों से हाथ मिला रखा है। सिद्धू ने ट्वीट में एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह कह रहे हैं कि यह सब फ्रेंडली मैच खेल रहे हैं। सिद्धू का यह ट्वीट उनके हाल ही में जारी बयानों से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें उन्होंने बेअदबी-गोलीकांड की बात उठाने पर उनका मंत्रालय बदलने से लेकर इस्तीफे तक की बात रखी थी और मुख्यमंत्री पर निशाना साधा था। सिद्धू ने कहा था कि बेअदबी-गोलीकांड मामले में एफ.आई.आर. दर्ज करना, जांच करना, गिरफ्तारी करना आदि सिर्फ प्रदेश के गृह मंत्री के हाथ में है।