CM योगी ताजमहल पहुंचे, झाड़ू लगाई

0
196

आगरा – दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताजमहल पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक अखाड़ा बना हुआ है l  विवादों के बीच आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा दौरे पर हैं l  योगी  ने ताजमहल परिसर में सफाई अभियान में हिस्सा लिया और ताजमहल पहुंचे l  सीएम यहां पर मकबरे के पास भी गए l  योगी ने ताज परिसर में झाड़ू लगाई, इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे l  योगी के पहुंचते ही बीजेपी समर्थकों ने योगी-योगी और जय श्रीराम के नारे लगाए। इसके बाद योगी ताजमहल के अंदर गए और शाहजहां-मुमताज की कब्र देखी। योगी ने आर्कियोलॉजी डिपार्टमेंट की प्रेजेंटेशन भी देखा। योगी ने यहां पर कई योजनाओं का निरीक्षण किया और रबर बैराज के निर्माण की घोषणा की l  पिछले कुछ दिनों में बीजेपी नेताओं की तरफ से ताजमहल को लेकर लगातार बयानबाजी होती रही है l सबसे पहले सरधना से विधायक संगीत सोम ने ताजमहल के इतिहास पर सवाल उठाया, तो उसके बाद बीजेपी नेता विनय कटियार ने उसे शिवालय करार दे दिया l  योगी के दौरे से एक बात साफ हो जाती है कि ताजमहल ऐतिहासिक धरोहर है जिसे खुद योगी भी घोषित कर चुके हैं l