Karnal- अपने नए आशियाने में पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी मनोहर लाल

0
192

करनाल- लोकसभा के चुनाव की तिथि की घोषणा होते ही हरियाणा में भी गहमागहमी जोर पकड़ने लगी है l इसी श्रृंखला में प्रत्याशी अपना अपना आशियाना ढूंढ गृह प्रवेश की तैयारियां कर रहे हैं ,कुछ कर चुके हैं l  करनाल में पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपना आशियाना अर्बन एस्टेट के सैक्टर 6 में ही चुना है l पूर्व सीएम ने अपने आशियाने का मुहूर्त कर दिया है जिसमें नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी आज बधाई देने पहुंचे l करनाल के लोगों में इस बात की भी चर्चा हो रही है कि ज्योतिषी यहां से चुनाव लड़ने को लाभकारी बता रहे हैं  l सूत्रों के मुताबिक नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के लिए भी करनाल में आने वाले उपचुनाव के लिए इसी सैक्टर में आशियाना बनाये जाने की उम्मीद है l मनोहर लाल ने खुद ही इस बात की पुष्टि की है कि नायब सिंह सैनी उनके इस्तीफे के बाद खाली हुई करनाल विधानसभा से उपचुनाव लड़ेंगे l

हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल ने भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी बनते ही रामनगर के आशियाने को बदल दिया l मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री रहते करीबन दस साल राम नगर में रहने के बाद अब सैक्टर छह से सांसद का चुनाव लड़ने का मन बनाया है । राजनीति के जानकारों का कहना है कि यहाँ से चुनाव लड़ने पर एक सांसद दो बार चुनाव जीत चुका है l जबकि यहाँ का इतिहास देखें तो यहाँ कोई भी 5 साल यानि एक बार से ज्यादा सांसद नहीं बना l चिरंजीलाल शर्मा चार बार यहाँ से सांसद बने थे लेकिन उन्होंने अपना आशियाना सोनीपत में ही बना रखा था l

असल में देखा जाए तो पानीपत के संजय भाटिया के अलावा करनाल को अपने क्षेत्र का ज्यादा प्रतिनिधि मिला ही नहीं l ज्यादा बाहरी ही यहाँ का प्रतिनिधित्व करते आये हैं l 2014 में करनाल विधानसभा से राजनीति में पहली बार मनोहर लाल ने अपनी किस्मत आजमाई लेकिन वह विधायक से मुख्यमंत्री बने और पूरे हरियाणा को ही अपना घर बताया l  मनोहर लाल मूल रूप से रोहतक के रहने वाले थे l अब देखना यह है कि करनाल से कांग्रेस उनके मुकाबले में किसको प्रत्याशी बनाती है अभी तो इस बात की चर्चा है कि कांग्रेस को इस सीट पर मनोहर लाल के मुकाबले में अभी कोई प्रत्याशी नहीं मिल पाया है l