Karnal- ड्रेस पैटर्न को न अपनाने वाले ऑटो, ई रिक्शा चालकों के होंगे चालान

0
161

करनाल – हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रूजीत कपूर के आदेशानुसार और पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा जिला के सभी ऑटो पर ऑटो संख्या निर्धारित कर दी गई है। बिना ऑटो संख्या के ऑटो या ई रिक्शा को शहर में चलने नहीं दिया जाएगा। इसी क्रम में अब पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार और इंचार्ज शहर ट्रैफिक निरीक्षक गौरव पुनिया के नेतृत्व में टीम द्वारा ऑटो, ई रिक्शा चालकों के लिए ड्रेस पैटर्न लागू किया गया है। जोकि ऑटो, ई रिक्शा चालकों को करनाल पुलिस द्वारा हिदायत दी जाती है कि जल्दी अपनी ड्रेस पैटर्न के अनुसार तैयार करवा ले। इसके बाद अगर कोई ऑटो, ई रिक्शा चालक ड्रेस पैटर्न नियमों की अवहेलना करता पाया गया तो उनका चालान भी किया जाएगा।
शहर के ट्रैफिक इंचार्ज गौरव पुनिया के नेतृत्व में टीम ने गत माह में शहर में यातायात नियमों की उल्लंघना करके नो पार्किंग में व्हीकल पार्क करने वाले कुल एक हजार के करीब वाहनों के चालान किए है और शहर में कुछ शरारती तत्वों द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल द्वारा पटाखा बजाकर शहरवासियों की शांति भंग कर यातायात नियमों की अवहेलना की जा रही है। शहर ट्रैफिक टीम द्वारा गत माह में बुलेट मोटरसाइकिल द्वारा पटाखे बजाकर शांति भंग करने वाले करीब 158 बुलेट मोटरसाइकिलों के चालान किए गए है। जोकि निरंतर जारी रहेंगे। करनाल पुलिस की शहर ट्रैफिक टीम द्वारा यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों के विरुद्ध यह सख्ती निरंतर बरती जाएगी और यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करवाई जाएगी।