करनाल-पैसों के संदिग्ध लेनदेन पर नजर रखें बैंक- डीसी

0
31

करनाल- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने कहा कि लोकसभा आम चुनावों व उपचुनाव की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सभी बैंक, पैसों के संदिग्ध लेनदेन पर कड़ी नजर बनाकर रखें। बैंकों को यदि लगता है कि किसी खाते से संदिग्ध लेनदेन हो रहा है, उसकी रिपोर्ट तत्काल भेजी जाए, ताकि चुनाव में पैसे के प्रभाव पर अंकुश लगाया जा सके। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह रविवार को जिला के सभी बैंकों के अधिकारियों की बैठक के दौरान बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि मनी पावर के प्रभाव को रोकने और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना हमारी पहली प्राथमिकता है। चुनाव के दौरान पैसे के प्रभाव से मतदाता को प्रभावित न किया जा सके, इसके लिए पूरी चुनावी मशीनरी काम करेगी। चुनाव के दौरान यदि किसी खाते से संदिग्ध ट्रांजेक्शन या एक खाते से अनेक लाभार्थियों के खाते में संदिग्ध ट्रांजेक्शन हो रही है तो उस पर पैनी नजर बनाकर रखी जाए।

डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने कहा कि सभी बैंक, चुनाव में खड़े उम्मीदवारों के खाते को तत्काल खोलें। उनके खाते को खोलने में किसी तरह की परेशानी न आए। उम्मीदवार को तत्काल पासबुक व चेक बुक उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के परिवार से जुड़े खातों में हो रही ट्रांजेक्शन पर भी नजर रखी जाए।

डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने कहा कि करेंसी चेस्ट से बैंक तक जो भी वाहन कैश लेकर जाए, उसका प्रॉपर मैकेनिज्म बनाया जाए। बैंक का कैश वाहन किसी दूसरे व्यक्ति का कैश लेकर न जाए। कैश वैन पर लगे कर्मचारी अपने पहचान पत्र व अन्य जरूरी दस्तावेजों को साथ रखें। उन्होंने कहा कि चुनाव को प्रभावी और निष्पक्ष तरीके से करवाना हम सभी का दायित्व है, इसमें बैंक अपनी भूमिका का निर्वहन करें।  इस मौके पर एसडीएम अनुभव मेहता, एसडीएम राजेश कुमार सोनी, सीटीएम शुभम, एलडीएम सुशील कुमार व अन्य बैंक अधिकारी मौजूद रहे।