करनाल -डीसी ने  जिले में कर्फ्यू का पालन करने के सख्त निर्देश दिए 

0
134

करनाल – जिले में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखकर उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि प्रशासन ने कर्फ्यू के पालन के लिए कड़ी कमर कसी है। रात्रि के समय पूरे जिले में पुलिस ड्यूटी मजिस्ट्रेटों के साथ चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति कर्फ्यू का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी, पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं, पुलिस रात दिन कोविड को हराने के लिए लोगों का सहयोग कर रही है, लोगों को भी जिला प्रशासन की बात को मानते हुए अपने व अपने साथी के जीवन की रक्षा करनी चाहिए।

गत रात्रि कर्फ्यू शुरू होने के समय बुटाना पुलिस, इंस्पेक्टर ललित कुमार के नेतृत्व में गश्त कर रही थी, गश्त के दौरान उन्होंने पाया कि हाईवे पर स्थित रॉयल हट होटल खुला हुआ था। जब उसके मालिक को कहा गया कि कर्फ्यू के समय आरंभ हो गया है तो आप अपना होटल बंद करें, उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया। इंस्पेक्टर ललित कुमार ने बताया कि जब उन्होंने होटल बंद करना चाहा तो होटल के मालिक ने उनके व अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ बदतमीजी की। जब रॉयल होटल के मालिक ने पुलिस की नहीं मानी तो पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 332, 353 व 188 के तहत एफआईआर दर्ज की। उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ एफआईआर नम्बर 150 दर्ज है।
इंस्पेक्टर ललित कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया के सख्त निर्देश हैं कि कोविड महामारी में किसी को कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा, कर्फ्यू का सख्ती से पालन किया जाएगा, यह न केवल एक व्यक्ति के जीवन पर आधारित है बल्कि जनहित में यह सभी का कर्तव्य है कि इस कार्य में सहयोग करें। जिला में पुलिसबल तैनात है, सभी को सरकार के नियमों का पालन करना चाहिए, मास्क पहनना चाहिए, सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करें तथा सैनिटाइजर का प्रयोग करें।