करनाल:पत्रकारों को संवैधानिक दर्जा दिलाने की मांग को लेकर आई.एम.सी ने अभियान की शुरुआत की

0
56

करनाल: इंडियन मीडिया सेंटर द्वारा पत्रकारों को संवैधानिक दर्जा देने तथा पत्रकारों के लिए मीडिया काउंसिल गठित करने की मांग को लेकर देशव्यापी अभियान चलाया जा रहा हैं। इस अभियान के रहते हरियाणा में इस अभियान की शुरुआत करनाल से की गई। प्रदेश में और देश में पत्रकारों की संवैधानिक पहचान देने सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं  के लिए मीडिया पॉलिसी लागू करने की मांग को लेकर असंध के विधायक शमशेर सिंह गोगी को करनाल इकाई द्वारा ज्ञापन दिया। प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों के साथ प्रदेश के दस सांसदों और राज्य सभा सदस्यों को मीडिया पालिसी का ड्राफ्ट और ज्ञापन सौंपा जाएगा। प्रदेश के बाद सभी राज्यों में सभी सांसदों और विधायकों को राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर मीडिया काउंसिल गठित करने के लिए ज्ञापन और मीडिया पॉलिसी का प्रस्तावित ड्राफ्ट दिया जाएगा। इस अवसर पर विधायक शमशेर सिंह गोगी ने बताया कि वह इस मीडिया पालिसी और पत्रकारों को संवैधानिक दर्जा देने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव लाएंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर पत्रकारों की पेंशन पंद्रह हजार रुपए करने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो वह पत्रकारों को संवैधानिक दर्जा देने के लिए संसद में विधेयक लाएंगे। उन्होंने कहा कि वकीलों डॉक्टरों इंजीनियरों की तरह पत्रकारों के लिए भी रेगुलेटरी बॉडी बनना चाहिए। जहां पर पत्रकारों की सेवा शर्त योग्यता और उनके लिए सामाजिक सुरक्षा आर्थिक सुरक्षा के लिए गारंटी हो। उन्होंने कहा कि आज पत्रकारों का कोई भी माई बाप नहीं हैं। पत्रकारों के लिए जब कौंसिल गठित हीो जाएगी। तो बिना रजिस्ट्रेशन के कोई पत्रकारिता नहीं कर पाएगा। इस अवसर पर आई एम सी के जोनल अध्यक्ष शैलेंद जैन, जिलाध्यक्ष अनीता सिंह , प्रदेश कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य प्रवीण वालिया, पवन शर्मा ,राकेश शर्मा ने विधायक को मीडिया पॉलिसी का प्रस्तावित ड्राफ्ट सौंपा। इस अवसर पर बताया गया कि मीडिया पॉलिसी को लेकर जल्द आईएमसी का प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिल कर उन्हें मीडिया पॉलिसी का ड्राफ्ट सौंपेंगा। इस अवसर पर अरुण पंजाबी, मुनीष परवेज राणा,,रोहताश श्री कामरा भी मौजूद थे।