करनाल – कुंजपुरा को आदर्श ब्लॉक बनाने को लेकर प्रशासन ने की प्रक्रिया तेज

0
68

करनाल – कुंजपुरा को आदर्श ब्लॉक बनाने को लेकर प्रशासन द्वारा प्रक्रिया तेज कर दी गई है, इसको लेकर उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव कुमार ने एक-एक एजेंडा को उपायुक्त के समक्ष रखा और संबंधित विभाग की प्रोग्रैस रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी। बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों से संबंधी विकास कार्यों का एक्शन प्लान बनाकर समयबद्ध तरीक से पूरा करवाएं। इन कार्यों के पूरा होने से ब्लॉक के रैंक में बढ़ोतरी होती है। इसलिए छोटे से छोटे कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करें।
उपायुक्त ने बताया कि सरकार द्वारा ब्लॉकों को आदर्श ब्लॉक के रूप में स्थापित करने की योजना बनाई गई है। उसी के तहत कुंजपुरा ब्लॉक को भी आदर्श ब्लॉक बनाया जाना है। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि गहन रूचि के साथ विकासात्मक कार्यों को पूरा करवाएं तथा नई-नई परियोजनाएं भी बनाएं ताकि सरकार से अप्रूव करवाकर लोगों की मूलभूत जरूरतों से जुड़े विकास कार्य करवाए जा सके। उन्होंने बीडीपीओ कुंजपुरा को निर्देश दिए कि सॉलिड वेस्ट प्रबंधन के लिए गांवों में व्यवस्था करवाएं और घर-घर से कूड़ा कर्कट को इक_ा करवा जाए। आवारा पशुओं को पकड़वाकर गऊशाला में भिजवाएं। स्ट्रीट लाईटों को सुचारू रूप से चालू करवाएं, जहां नहीं हैं वहां नई लगवाएं।
उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि बच्चों के डोमोसाईल व जाति प्रमाण पत्र बनवाने में लापरवाही न बरतें। इसके लिए स्कूलों में कैंप लगाएं तथा गांव में स्थापित सीएससी पर तैनात वीएलई के माध्यम से उक्त प्रमाण पत्र बनवाना सुनिश्चित करें और संबंधित स्कूल के प्राध्यापक से शपथ पत्र लें कि सभी बच्चों के प्रमाण पत्र बन चुके हैं। उन्होंने जिला रोजगार अधिकारी को भी निर्देश दिए कि कुंजपुरा ब्लॉक के ज्यादा से ज्यादा बच्चों को प्राईवेट सैक्टर में प्लेसमेंट करवाएं ताकि उनका रोजगार सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कानून व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर भी चर्चा की और पुलिस अधिकारी को निर्देश दिए कि कुंजपुरा थाने में लंबित मामलों का तुरंत निपटारा करवाएं। इसके अलावा असामाजिक तत्वों पर भी कड़ी नजर रखें। स्कूल व कॉलेजों में संबंधित थाने इंचार्ज का टेलीफोन नम्बर डिस्पले करवाना सुनिश्चित करें।
बैठक में तहसीलदार करनाल राजबख्श, बीडीपीओ कुंजपुरा नरेश शर्मा, पशुपालन विभाग के उप निदेशक डा. धर्मेंद्र, जिला उद्यान अधिकारी डा. मदन, जिला उद्योग केन्द्र की संयुक्त निदेशक क्षितीज कपूर, जिला रोजगार अधिकारी मनोज ग्रोवर, एपीओ नरेश तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रतिनिधि सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।