Karnal-पुलिस ने बैंककर्मी की हत्या के तीसरे और मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

0
56

करनाल-  पुलिस ने बैंककर्मी की हत्या के मामले में तीसरे और मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है l  बीते दिनों जलमाना के खेत में हुए बैंक कर्मी की तेजधार हथियार से हत्या करने वाले मामले में तीसरे और मुख्य आरोपी बलराज पुत्र ओमप्रकाश वासी पांडू पिंडारा जिला जींद को कस्बा असंध से काबू कर गिरफ्तार किया गया है । प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी बलराज ने हत्या का कारण अशोक बिंदल का उसकी पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग बताया है। मामले में पहले ही बिट्टू पुत्र कृष्ण वासी पिंडारा और विनोद उर्फ मनोज पुत्र सूबे सिंह वासी मतलौडा थाना बरवाला, हिसार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा जा चुका है। जोकि आरोपी बलराज ने बिट्टू और विनोद के साथ मिलकर योजना बनाकर हत्या को अंजाम दिया था।

इस संबंध में महावीर वासी असंध ने शिकायत दी थी कि उसके भाई अशोक बिंदल जोकि पंजाब नेशनल बैंक कर्मचारी है कि लाश जलमाना के खेत में पाई गई है। जोकि अशोक के 21 दिसंबर को घर न आने पर उसकी पत्नी ने शिकायतकर्ता को बताया था कि अशोक अभी तक घर नहीं आया है। जब सारी रात ढूंढते हुए अगले दिन सुबह पता चला की जलमाना के खेत में तेजधार हथियार से एक युवक की हत्या की गई है और लाश खेत में है जिसके पास एक मोटरसाइकिल एचआर 40जी 7926 मिली है जोकि अशोक बिंदल की है। जोकि वहा देखने पर पाया गया कि वह लाश शिकायतकर्ता के भाई अशोक बिंदल की है। शिकायतकर्ता को अशोक की हत्या के पीछे बलराज वासी पांडू पिंडारा, जींद का हाथ लगा। शिकायतकर्ता महावीर की शिकायत पर नामजद आरोपी बलराज के खिलाफ अशोक की हत्या करने के जुर्म में थाना असंध में आईपीसी की धारा 302, 201 के तहत मुकदमा नंबर 1032 दर्ज किया गया था। पुलिस ने मुख्य आरोपी बलराज को न्यायालय में पेश कर दो दिन का रिमांड हासिल किया है।