Karnal-भाटिया सेवा मंच ट्रस्ट करनाल के रंगारंग गोल्डन जरनी में बहुरंगी प्रतिभा का प्रदर्शन

0
36

करनाल –  भाटिया सेवा मंच ट्रस्ट करनाल  द्वारा  प्रतिभा सम्मान समारोह के साथ रंगारंग कार्यक्रम इंद्रधनुष एक स्वर्णिम यात्रा कार्यक्रम का आयोजन मंगल सैन ऑडिटोरियम में कियाा। इस कार्यक्रम में मुख्य  गया। इस अवसर पर कक्षा दसवीं तथा बारहवीं में टॉपर बच्चों को पांच औ दस हजार के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा अपने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले युवाओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन दिवंगत समाजसेवियों शिक्षा विद तथा व्यापारियों को उनके असाधारण कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सूत्रधार विनीत भाटिया तथा राजेश भाटिया रहे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि भाटिया मित्र मंडल के चेयरमैन  नीति सेन भाटिया,घनश्याम भाटिया थे।  कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि भाटिया सेवक समाज फरीदाबाद के प्रधान मोहन सिंह भाटिया, सेंट्रल भाटिया सभा दिल्ली के चेयरमैन रवि भाटिया, सुधीर भाटिया, ओमप्रकाश भाटिया, विकास भाटिया मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मेयर रेनू बाला गुप्ता मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला थे। इस अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए भाटिया सेवक समाज फरीदाबाद के प्रधान मोहन सिंह भाटिया ने कहा कि हमें समूह में रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाटिया बिरादरी को शिक्षा प्रशासनिक सेवाओं के साथ राजनीति के क्षेत्र में युवाओं को आगे लाने के लिए प्रशिक्षण संस्थान खोलने चाहिए। उन्होंने कहा कि आज भाटिया समाज की प्रशासनिक और राजनीतिक क्षेत्रों में कम भागीदारी हैं।

कार्यक्रम में सोनिया चोपड़ा तथा अन्य महिलाओं ने गिद्दा प्रस्तुत किया। इसके अलावा बच्चों युवाओं ने रंगारंग भांगड़ा कविता और नृत्य प्रस्तुत किए। इस अवसर पर दसवीं में टॉपर रहने वाले ग्रेशिमा भाटिया, सक्षम भाटिया, को पांच हजार और वंश भाटिया, नव्या भाटिया को बारहवीं में टॉप करने पर दस हजार रुपए से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा के क्षेत्र में डा. सार्थक भाटिया, डा. आकांक्षा भाटिया, अर्पित भाटिया, अमित भाटिया, चेतन भाटिया, धु्रब भाटिया, वंश भाटिया, अनुराग भाटिया, वंशिका भाटिया, अर्पित भाटिया तथा संजय भाटिया को उनके असाधारण कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। पुराने दिवंगत सेवियों के परिजनों को सम्मानित करने के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया। इनमें प्रताप पब्लिक स्कूल के संस्थापक डॉ. रघुवीर सिंह भाटिया प्रमुख थे। इस अवसर पर सेठ घनश्याम भाटिया, कर्मचंद भाटिया, गुलशन भाटिया, गुरबख्श मनचंदा सुरेंद्र भाटिया को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विनोद खेत्रपाल, अनिल भाटिया के के भाटिया प्रदीप भाटिया, कपिल भाटिया वंदना भाटिया, वीरेंद्र चोपड़ा संजय भाटिया हरप्रीत हैप्पी, के साथ बड़ी संख्या में समाजसेवी उपस्थित थे।