Karnal-अपने धर्म का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान

0
542

करनाल – एक राष्ट्रीय चैनल द्वारा बिग बॉस का विनर मुनव्वर फारुकी के बारे में खबर दिखाये जाने के बाद से पूरे देश में इस शो और विनर का सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हो रहा है l साथ ही इससे भी ज्यादा आलोचना हो रही है इस विनर के लिए वोट देने वालों की l मुंबई के एक रियलिटी शो के मुनव्वर फारुकी विनर बनने के ठीक कुछ समय पहले भगवान राम और माता सीता के बारे में मज़ाक बनाने का विनर का एक पुराना वीडियो वायरल होना इस बात को दर्शाता है कि यह सब जानबूझकर करवाया गया है l निश्चितरूप से कहा जा सकता है कि इसमें धर्मनिरपेक्षता के नाम पर अपना एजेंडा चलाने वालों का हाथ है , वो भी ऐसे घटिया शो के लिए जिसमें देश की संस्कृति का मज़ाक, अश्लीलता, फूहड़ता के इलावा कुछ भी नहीं l इतना ही नहीं विनर का स्वागत ऐसे हो रहा है जैसे ये बहुत सारे आतकवादियों का एनकाउंटर में सफाया करके आया हो l बेहद शर्म की बात है कि ये हिन्दू राष्ट्र देश में ऐसा हो रहा है जो हिन्दूओं के लिए तो बिलकुल नागवारा है l  हमारे देश में जहाँ हाल ही में धूमधाम से भगवान राम मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा की गई और जिसकी देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में ख़ुशी मनाई जा रही है। पूरा देश राममय नज़र आ रहा है ,वहीं कुछ दिन बाद हमारे ही देश के लोगों ने अपने वोट देकर उस भगवान राम के और माता सीता के अपमान करने वाले को विजेता बना दिया ,जो बेहद शर्म की बात है l ऐसा नहीं है कि ये पहली बार हुआ है कि हिन्दू देवी देवताओं का अपमान करके हिन्दूओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। कल्पना कीजिए क्या ऐसा किसी और धर्म में संभव है ?

विश्व हिन्दू परिषद करनाल के जिला महामंत्री नीरज गोयल ने इस घटना को देश का दुर्भाग्य बताते हुए कहा कि इस शो और विनर की पूरी घटना से साफ जाहिर हो रहा है कि ये हमारे धर्म के खिलाफ एक सोचा समझा षड्यंत्र है हमारी युवा पीढ़ी को ऐसे घटिया शो दिखाकर उन्हें गुमराह किया जा रहा है l युवाओं के वातावरण को दूषित करने वाले घटिया शो  बिग बॉस को  बैन करने के लिए और इस विनर के खिलाफ सरकार को तुरंत संज्ञान लेना  चाहिए l
अब जबकि हमारे देश के प्रधान सेवक अपनी पुरानी संस्कृति और विरासत को पुनर्जीवित करने में दिन रात एक किए हुए हैं , वहीं ऐसे समय पर उसे छिन्न भिन्न करने की कोशिश की जा रही है l इस घटनाक्रम पर सरकार को तुरंत पूर्ण रूप से संज्ञान लेना चाहिए और ऐसे घटिया शो जो समाज , संस्कृति की बेइज्जती करे, देवताओं का अपमान करे, उसे बैन करना चाहिए l