नैनीताल -उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई मौसम की पहली बर्फबारी

0
965

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल -उत्तराखंड में आखिरकार लम्बे इंतजार के बाद आज पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का नजारा देखने को मिल ही गया। जिसके चलते आज विकासनगर अंतर्गत चकराता और उसके आसपास के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सुबह से बर्फबारी होने से स्थानीय व्यवसायियों के साथ ही काश्तकारों के चेहरे भी खिल गये है, तो वहीं चकराता में हुई बर्फबारी के कारण पर्यटकों ने वहां का रुख करना शुरू कर दिया है। दरअसल आपको बता दें कि अक्सर पहाड़ी क्षेत्रों में नवंबर और दिसंबर के दौरान बर्फबारी देखने को मिल जाती थी, जिससे काश्तकारों और होटल व्यवसायियों को बहुत उम्मीद रहती थी, लेकिन इस बार नवंबर – दिसंबर की जगह जनवरी के आखिरी दिन बर्फबारी देखने को मिली है जिससे काश्तकारों और होटल व्यवसायियों के चेहरों की रंगत लौट आई है।