करनाल -कृषि कानूनों की वापसी देश हित में :सुखविंद्र

0
145

करनाल – भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर मांडी आज करनाल में किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मास्टर नरेंद्र गोरसी के निवास स्थान पर सिरसा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष आदित्य देवीलाल के साथ पहुंचे और इस अवसर भाजपा किसान मोर्चा करनाल द्वारा जोरदार अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर मांडी ने कार्यकर्ताओं के मध्य अपनी बात रखते हुए कहा कार्यकर्ता संगठन के लिए किसानों के मध्य जाकर अपनी बात रखें और बड़े दिल से गुरु पर्व पर देश के प्रधानमंत्री के द्वारा किसानों के लिए तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का  निर्णय लिया गया है जो कि देश हित में लिया गया एक साहसिक कदम है।
उन्होंने कहा कि  मोदी सरकार किसानों के कल्याण के लिए, खासकर छोटे किसानों के कल्याण के लिए, देश के कृषि जगत के हित में, देश के हित में, गांव गरीब के उज्जवल भविष्य के लिए, पूरी सत्य निष्ठा से, किसानों के प्रति समर्पण भाव से, नेक नीयत से ये कानून लेकर आई थी जिनका कृषि अर्थशास्त्रियों ने, वैज्ञानिकों ने, प्रगतिशील किसानों ने भी कृषि कानूनों के महत्व को समझाने का किसान संगठनों को समझाने का प्रयास किया गया।जबकि बरसों से ये मांग देश के किसान, देश के कृषि विशेषज्ञ, देश के किसान संगठन लगातार कर रहे थे। मगर कुछ किसान संगठनों के दबाव के कारण किसानों की आय को बढाने वाले इन कृषि कानूनों को वापिस लेने का निर्णय मोदी सरकार ने लेने का फैसला लिया।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पिछले 7 वर्षों में जो कार्य किसानों को लेकर देश में प्रदेश हित में किए गए हैं वह लगातार इसी प्रकार से जारी रहेंगे और आने वाले दिनों में किसान की आय को बढ़ाने के लिए केंद्र व प्रदेश की सरकार के द्वारा और नए कदम उठाए जाएंगे जिससे किसान की आय बढ़ सके।
प्रदेशाध्यक्ष ने इस अवसर पर किसानों को इस देश की रीड बताते हुए कहा कि दुनिया में पहचान बनाने वाला प्रधानमंत्री कभी भी किसान का अहित नहीं चाह सकता। भाजपा किसान मोर्चा का कार्यकर्ता प्रत्येक गांव में जाकर किसान बूथों की पहचान कर कर हर बूथ पर 10 किसान खड़े करने का कार्य करेगा और किसानों से संबंधित कार्यों के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा हमारा कार्य किसानों को हर वह योजना जो उनके हित में है उसे अंतिम किसान तक पहुंचाने का कार्य रहेगा
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मास्टर नरेंद्र जिला महामंत्री विनोद गोंदर जिला महामंत्री विनय संधू मंडल अध्यक्ष कुंजपुरा प्रदीप कंबोज मंडल महामंत्री रामपाल मीडिया सह प्रभारी विपिन पाल सुरेंद्र शुभम उपस्थित रहे।