Karnal – सीएम सिटी करनाल का ताज अब रहेगा बरकरार

0
168

करनाल – अभी कुछ देर पहले हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है l कल ही उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था l इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा,’जो भी मेरी नई जिम्मेदारी तय की जाएगी वो और भी सुचारू रूप से पूरी करूंगा l कहा जा रहा है कि खट्टर के इस्तीफे के बाद खाली हुई करनाल सीट से नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी उपचुनाव लड़ेंगे l यानि करनाल के लिए कल गया सीएम सिटी का दर्जा वापिस आने की उम्मीद है , क्योंकि कल हुए इस पूरे घटनाक्रम से करनाल वासियों में मायूसी छाई हुई थी कि करनाल से सीएम सिटी का दर्ज़ा भी गया l

मुख्यमंत्री नायब सैनी करनाल विधान सभा से चुनाव लड़ सकते हैं l करनाल विधानसभा सीट पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफा देने के बाद खाली हो गई है l मनोहर लाल खट्टर के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद अब नायब सिंह सैनी हरियाणा के नए मुख्यमंत्री हैं । हरियाणा में अब नई सरकार का गठन हो गया है। राज्य में भाजपा-जेजेपी के बीच गठबंधन भी टूट गया है। 12 मार्च को मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के कुछ घंटे बाद ही नायब सैनी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली थी l  नायब सैनी ने आज विधानसभा में विश्वास मत पेश किया, जो ध्वनिमत से पास हो गया l  जिसके बाद  हरियाणा की नई सरकार फ्लोर टेस्ट में पास हो गई l

आज मनोहर लाल ने करनाल विधानसभा सीट से भी त्यागपत्र दे दिया है। जिसके बाद खट्टर अब करनाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। मनोहर लाल को लेकर राजनीति के जानकर अलग अलग कयास लगा रहे हैं कि मनोहर लाल को निश्चित रूप से कोई केंद्र में जिम्मेवारी मिल सकती है l  सूत्रों की मानें तो करनाल सीट से संजय भाटिया की जगह मनोहर लाल को दूसरी आने वाली लिस्ट में उम्मीदवार बनना लगभग तय माना जा रहा है l