पानीपत -12वीं की परीक्षा शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद व्हाटसअप पर आया हिन्दी का पेपर

0
109

रिपोर्ट -प्रवीण भारद्वाज /पानीपत – बोर्ड की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गई हैं। सरकार व बोर्ड के तमाम दावे नकल रहित परीक्षा धरे के धरे रह गए। मतलौडा में हिन्दी का पेपर परीक्षा शुरू होने के मात्र 15 मिनट बाद ही बाहर बैठे युवकों के मोबाईल पर आ गया। उसने एक अध्यापक को लिया और मोबाईल में प्रश्न देख-देख कर नकल बनाने लगे। वीडियो बनती देख मौके से सभी फरार हो गए l फरार मास्टर और युवकों का वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया l  अधिकारियों ने कहा कि दोषी के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी l

राजकीय ब्वॉयस सीनियर सेकेंडरी स्कूल मतलौडा में बीते रोज 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा थी। पहले दिन हिंदी विषय का पेपर समय 12:30 से 3:30 तक हुआ। पेपर शुरू होने के 15 मिनट बाद राजकीय बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बराबर वाले राजकीय प्राइमरी स्कूल मतलौडा के पार्क में बैठकर कुछ युवक नकल बना रहे थे। इन सभी युवकों के मोबाइल में हिंदी विषय का प्रश्न पत्र था, जिसमें से देखकर वो किताब से उत्तर ढूंढ कर नकल बना रहे थे और स्कूल की दीवार फांद कर खिड़की से अंदर भेज रहे थे। वहां पर हो रहे पूरी हलचल को किसी ने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। जब उनको पता चला कि कोई उनकी वीडियो बना रहा है तो वो सभी वहां से तेजी से भाग गए। जिसकी वीडियो तेजी से पूरे मतलौडा क्षेत्र में वायरल हो गई। जबकि इसके साथ लगते राजकीय गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पेपर शुरू होने से लगभग 15 मिनट पहले ही  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के चेयरमैन की उड़नदस्ता टीम पहुंच गई थी और लगभग आधे घंटे तक यहीं पर चैकिंग करती रही। वीडियो वायरल ममे में किसी भी  सेंटर सुप्रिडेंट ने इसकी जिमेवारी नहीं ली l

नकल रहित परीक्षा के दावे दिखे हवा हवाई- मतलौडा क्षेत्र के गांवों में बने परीक्षा केंद्रों पर पूरा दिन नकल डालने वालों की लाइन लगी रही। नकल डालने वालों को पुलिस का कोई खौफ नहीं दिखा और वो बेधड़क दीवार फांद कर खिड़की से नकल डालते नजर आए। कई परीक्षा केंद्रों के बाहर खड़े युवाओं के मोबाइल में पहले से ही प्रश्नपत्र आया हुआ था। ऐसे में कितनी भी पुलिस तैनात कर दी जाए। नकल तो होगी ही, जब कोई अन्दर से मोबाईल पर पेपर भेज सकता है। तो बाहर से मोबाईल पर उतर भी जा सकते है। मतलौडा के राजकीय बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल रणधीर सिंह  ने बताया कि उनके स्कूल में बने परीक्षा केंद्र में कुल 107 परीक्षार्थी थे। जिनमें से 3 छात्रों ने किसी कारणवश पेपर नही दिया। पेपर आउट होने के बारे में कहा कि अगर किसी अधिकारी  कर्मचारी की मिलीभगत पायी गयी तो उसके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही की जायगी ,जिसकी शिकायत भी उन्होंने पुलिस को दे दी है l