पानीपत- थाईलैंड से वापिस आए आढ़तियों को स्वयं को आइसोलेट करने के आदेश

0
132

रिपोर्ट -प्रवीण भारद्वाज /पानीपत – देश व प्रदेश में कोरोना का डर बढ़ता जा रहा है l जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है और विदेश से आने वाले हर एक आदमी की गहनता से जाँच करने में जुटा है l पानीपत की औद्योगिक नगरी में व्यापारियों  का विदेश आना-जाना लगा रहता है l हाल ही में थाईलैंड से आये 27 आढ़ती व् 5 अन्य लोगों  को भारत वापसी पर स्वास्थ्य विभाग ने  14 दिनों तक घर में ही बंद रहने के निर्देश दिए हैं । वहीं  पुलिस ने भी कहा है कि नियमों  की अवेहलना की तो क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी ।

पानीपत के कस्बा मतलौडा में थाईलैंड घूम कर आए मण्डी के कुछ आढतियों  को 14 दिन तक बन्द कमरे व किसी से भी सम्पर्क न करने के आदेश दिए गए हैं । इस आदेश के बाद मतलौडा मण्डी के व्यापारियों में हडकम्प सा मच गया है । डा ० शशिगर्ग ने मतलौडा मण्डी के लगभग 27 आढतियों को 14  दिन तक कमरे बन्द रहने के दिए आदेश दिए हैं । यह जानकारी डा० शशिगर्ग ने मिडिया को दी ।  मतलौडा थाना के प्रभारी विरेन्द्र कुमार ने बताया कि सिविल अस्पताल पानीपत के बताए अनुसार मण्डी के 27 आढतियों व अन्य टीम  5  मार्च को थाईलैंड गई थी। जो 9 मार्च को भारत लौटे थे । जिनकी एयरपोर्ट पर भी थर्मल स्क्रीनिंग की गई थी  । सी एम ओ द्वारा दिए नोटिस के अनुसार  मनजीत कुमार, नवीन कुमार,सतीेश कुमार रामनिवास जैन,बलवान सिंह, हेमन्त कुमार,मुकेश बन्सल,प्रदीप कुमार,रामनिवास, बबलु जैन,नीरज कुमार, अजय, राजेश कुमार ,विजय कुमार,राजेन्द्र,रनवीर सिंह,धर्मवीर सिंह,रिषपाल,राजेन्द्र कुमार, सुशिल कुमार,सोनु कमार आदी लोगो को 14 दिन तक घर में रहने का निर्देश दिया गया  है। यह नोटिस सभी को घर घर जाकर दिया गया है।  इसके साथ ही मेडिकल की सभी एहतियात बरतने को कहा गया है।

डिप्टी सीएमओ शशि गर्ग ने कहा कि हमने मतलौडा के कुछ आढतियों को कोरोना वायरस के सन्देह में 14  दिन के लिए बन्द कमरे में रहने व किसी अन्य से सम्पर्क न करने के नोटिस जारी किया है l