नैनीताल – कैंची धाम कोरोना वायरस के चलते भक्तों के लिए बंद

0
106

रिपोर्ट – कान्ता पाल/नैनीताल – कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए विश्व विख्यात संत बाबाजी नीम करौली का कैंची धाम स्थिति सामान्य होने तक श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। मंदिर प्रबंधन कमेटी की देर शाम हुई आपात बैठक में ये निर्णय लिया गया है और तय किया गया कि जब तक कोरोना वायरस को लेकर स्थिति साफ नही हो जाती तब तक मंदिर को बंद किया जायेगा इस दौरान मंदिर में नीब करौली बाबाजी के देशी विदेशी भक्तों को आने को अनुमति नही दी जाएगी और ना ही धर्मशालाओं में किसी भी भक्त को रुकवाया जायेगा इसके लिये बकायदा प्रबंधन कमेटी ने नोटिस भी चस्पा कर दिया है।
आपको बता दे कि देश में ही नही विदेशों में भी बाबा के लाखों भक्त है। कोरोना वायरस के बड़ते खतरे को देखते हुवे ना केवल बाबा नीम करौली जी के मंदिर को बंद किया गया है बल्कि कैंची धाम के सभी होटल व सरायो को भी पूरी तरह बंद कर दिया गया है और बाहर से आने वाले सभी देसी-विदेशी भक्तों की जानकारी संबंधित महकमो को देने का भी फैसला किया गया है।