पानीपत -मरीज की मौत के बाद अस्पताल में परिजनों का हंगामा 

0
82

रिपोर्ट –प्रवीण भारद्वाज ,पानीपत – पानीपत के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान 44 वर्षीय बलदेव की मौत हो गई l परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है l परिजनों ने कहा डॉक्टरों ने हार्ट अटैक के बाद गलत नस  में स्टंट डाला जिससे उसकी तबियत बिगड़ी और  मौत हो गई l परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर  हंगामा किया l  वहीं  डॉक्टर ने कहा कि समय पर परिजन मरीज को अस्पताल नहीं लाये और न हीं इलाज का फैसला लिया । पुलिस ने मोके पर पहुँचकर  शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवा जाँच शुरू कर दी है ।

पानीपत के 8 मरला निवासी बलदेव की बीते रोज तबीयत ख़राब हुई जिसके चलते उसे इलाज के लिए 8 मरला स्थित निजी हस्पताल में भर्ती करवाया गया था l  डॉक्टरों ने कहा कि बलदेव के परिजन उनकी हालत खराब के चलते समय पर इलाज करवाने का फैसला नहीं ले पाए जिसके बाद काफी समझने के बाद वह इलाज के लिए तैयार हुए , डॉक्टर महेश ने बताया कि स्टंट डाल दिया गया था लेकिन मरीज का ब्लड प्रेशर ज्यादा तो कभी कम हो रहा था सुबह अचानक ब्लडप्रेशर गिरता चला गया जिससे हार्ट ने काम करना बंद कर दिया और मरीज की मौत हो गयी ,डॉक्टर ने बताया कि यह सब स्पेस्लिस्ट डॉक्टर द्वारा किया गया था स्टंट ठीक था और सही काम कर रहा था l