पानीपत  -नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में सड़को पर उतरे बीजेपी कार्यकर्ता 

0
130

रिपोर्ट –प्रवीण भारद्वाज /पानीपत – भारतीय जनता पार्टी द्वारा नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है ,भारतीय जनता पार्टी इस कानून के समर्थन में लोगों को अपने साथ जोड़ कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के समर्थन की अपील की कर रही है, बीजेपी नेताओं का कहना है कि इस कानून के बाद  देश में गलत भ्रम फैलाया जा रहा है इस कानून की सही जानकारी लोगों तक नहीं पहुंचाई जा रही है आमजन तक कानून की सच्चाई बताने और प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन करने के लिए आज पूर्व मंत्री कृष्ण लाल पंवार वरिष्ठ नेता गजेंद्र सलूजा व सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने आज पानीपत के सेठी चौंक से लेकर  मार्केट में मार्च निकाला और लोगों को अपने साथ जोड़ने की मुहिम को  आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री मोदी अमित शाह के साथ खड़े होने की मांग की, कृष्ण लाल पंवार ने शहर के बाजार से होते हुए बाजार में स्थित दुकानदारों को पंपलेट बांटकर नागरिकता संशोधन बिल के बारे में जागृत किया।

इस मौके पर पूर्व परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने मीडिया से रूबरू होते हुए नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला ,उन्होंने कहा कि कानून देश हित में है ,जिसका आज पूरा देश समर्थन कर रहा है, लेकिन कांग्रेस पार्टी और कुछ मोमडन संगठन इस कानून का विरोध कर रहे हैं, कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने तो पहले कानून मंत्री भीमराव अंबेडकर का भी अपमान करने का काम किया था। हाल ही में पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे में सिखों पर हमले की निंदा की साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने भी इस हमले की निंदा की है  वही कृष्ण लाल पंवार ने कहा कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को भी सिखों पर हुए इस हमले में अपनी प्रतिक्रिया देनी चाहिए।