पानीपत- पुलिस ने किया पुलिस को लूटने वाले लुटेरों को काबू 

0
39

रिपोर्ट -प्रवीण भारद्वाज /पानीपत -पुलिस ने सीआईए-वन पुलिस टीम को लूटने के प्रयास मे तीन आरोपी काबू किए हैं । आरोपियों की पहचान सुनील उर्फ सिन्हा, सुमित उर्फ भोलू निवासी जूआ माहरा व सुरजीत उर्फ खाखी निवासी चिटाना जिला सोनीपत के रूप मे हुई है । गहनता से पुछताछ करने व चोरी किया सामान बरामद करने के लिए तीनो आरोपियो को  न्यायालय मे पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है ।
पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तुरंत आरोपियों की धरपकड़ के लिए गाड़ी पर लगी बत्ती को उतारा और अंदर की सभी लाइटे बंद कर काबड़ी रोड़ पूलियां के नजदीक पहुचें तो रोड़ पर खड़े आरोपियों ने टार्च की लाईट मारते हुए रोड़ के बीच मे आकर गाड़ी को रूकवाया। गाड़ी के रूकते की एक आरोपी ने हाथ मे लिए लोहे के सरिये को ड्राईवर की तरफ तानते हुए जो कुछ जेब मे है निकालने की धमकी दी। इसी दौरान साईड वाली सीट पर बैठे सब-इंस्पेक्टर धर्मबीर सिंह ने तुरंत गाड़ी की सभी लाईट ऑन कर दी। सभी आरोपी पुलिस को देखकर एकदम से भागने का प्रयास करने लगे तो पुलिस ने  तीनो आरोपियों को मौके पर ही काबू कर लिया l

इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना माडल टाउन में  भा.द.स की धारा 398,401 के तहत मुकदमा दर्ज कर गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने जिला मे अलग-अलग स्थानों  पर बने मंदिरों मे चोरी की 10 वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा इसके अतिरिक्त नारायणा गांव से एक ट्राली चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। मंदिरों मे हुई चोरी की इन सभी वारदातों  बारे जिला के थाना चांदनी बाग, समालखा, इसराना व मतलोडा मे मुकदमें  दर्ज हैं ।