नैनीताल-नैनीताल में रोपवे की ट्रॉली फंसने से यात्रियों की अटकी सांसें 

0
282

रिपोर्ट -कांता पाल/नैनीताल – नैनीताल की शान कही जाने वाली रोप वे ( केबल कारट ) आज देर शाम चलते चलते अचानक बंद हो गई, जिससे रोपवे में सफर कर रहे स्थानीय लोगों के साथ-साथ यहां आए पर्यटकों की जान भी खतरे में पड़ गई, जिसके बाद पर्यटकों और स्थानीय लोगों को रस्सियों के द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित नीचे उतारा गया।

ट्रॉली में घटना के वक्त तीन पर्यटक समेत दो अन्य कर्मचारी सवार थे। इस घटना की सूचना मिलते ही तुरंत ट्रॉली में मौजूद सैलानियों को सुरक्षित उतारने के लिए राहत बचाव अभियान शुरू किया गया। यह घटना मंगलवार को शाम चार बजे हुई, जिससे हड़कंप मच गया।

रोप वे को संचालित करने वाली संस्था कुमाऊं मंडल विकास निगम के अधिकारी व कहना है तकनीकी खामियों की वजह से रोप वे चलते चलते अचानक बंद हो गई है पर्यटक को समेत स्थानीय लोगों को आपात कालीन द्वार से सुरक्षित रूप से उतार दिया गया है। साथ ही अधिकारियों का कहना है कि हर साल रोप वे (केबल कार) की रिपेयरिंग होती है और अगले हफ्ते से केवल कार की रिपेयरिंग होनी थी उससे पहले ही अचानक यह खराब हो गई, और केबल कार को ठीक करने वाली कंपनी को घटना की सूचना दे दी गई है। गाजियाबाद से रोप वे मेंटिनेंस करने वाली कंपनी आकर रोपवे का निरीक्षण कर खामी दूर कर लिया जाएगा।