पानीपत -एन्हांसमेंट की री केलकुलेशन नहीं होने से नाराज सैक्टरवासी उतरेंगे सड़कों पर 

0
40

रिपोर्ट-प्रवीण भारद्वाज/पानीपत -पानीपत एन्हांसमेंट को लेकर सैक्टरवा‌सियों में रोष बना हुआ है। एन्हांसमेंट की री कैल्कुलेशन को लेकर गोहाना रोड के पास ‌स्थित होटल गोल्ड में सैक्टरवासियों की मीटिंग हुई। मीटिंग की अध्यक्षता डायर्स एसोसिएशन के प्रधान भीम राणा ने की। मीटिंग में लोगों ने आरोप लगाया कि एचएसवीपी अधिकारी उनके साथ धोखा कर रहे हैं। पूरे प्रदेश के सेक्टरों की एन्हांसमेंट की री कैल्कुलेशन हो चुकी है, लेकिन सेक्टर 29 पार्ट वन व टू की नहीं हुई है। सोमवार को सभी औद्योगिक एसोसिएशन व सैक्टरवासी बड़ी संख्या में रोड पर उतरेंगे। हुडा कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा और इसके बाद लघु सचिवालय तक मार्च निकाला जाएगा और डीसी को ज्ञापन देंगे।

मीटिंग में भीम राणा ने कहा ‌कि एन्हांसमेंट की री कैल्कुलेशन के लिए ईओ ने उन्हें 15 दिन पहले आश्वासन दिया था कि वो जल्द ऑफिस बुलाएंगे, लेकिन उनको नहीं बुलाया गया। पूरे प्रदेश की री कैल्कुलेशन हो चुकी है, लेकिन सरकार उनकी ओर ध्यान नहीं दे रही है। इसलिए उनको मजबूरन सोमवार को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। वो इस बार आर पास की जंग लड़ेगे। अधिकारियों का कहना है कि एलओ उन्हें रिपोर्ट नहीं दे रहा है, इसलिए री कैल्कुलेशन नहीं हो रही है। ये सरकार का मामला है इसलिए जल्द निपटाया जाना चाहिए। इसके अलावा मीटिंग में कॉमन बॉलयर को लेकर चर्चा की गई। मीटिंग में जानकारी दी गई कि कॉमन बॉयलर को लेकर सर्वे पूरा हो चुका है। सीएम से अनुमति मिल गई है। 600 करोड़ को प्रोजेक्ट है। जल्द उद्योग को इसकी सौगात मिलेगी। मीटिंग में उद्यमियों ने सेक्टर 29 पार्ट टू में टूटी पड़ी सड़कों को लेकर भी रोष व्यक्त किया।