कुल्लू -गड़सा घाटी में बादल फटने से देवता शौठ निहारगड़ू का देव स्थल ध्वस्त

0
246

रिपोर्ट-निखिल/पूजा /कुल्लू – बुधवार रात को हुई भारी बारिश ने जिला की गड़सा घाटी में जम कर तबाही मचाई। वहीं भारी बारिश के चलते गड़सा घाटी में स्थित जिला के लोगों की आस्था स्थली शौठ निहारगड़ू का मंदिर पूरी तरह से खत्म हो गया। जो देव समाज से जुड़े लोगों को पूरी तरह से आहत कर गया है। गौरतलब है कि बुधवार रात को गड़सा घाटी में भारी बारिश हुई और कई स्थानों पर बादल फटने की भी जानकारी मिल रही है।
हालांकि इस बारिश से गड़सा घाटी मेें जान का कोई नुकसान होने की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन गड़सा, ठेला व झूणी आदि क्षेत्रों में बारिश ने भारी तबाही मचाई है। बारिश के कारण छोटे बड़े सभी नाले पूरी तरह से उफान पर हैं और कई स्थानीे पर लोगों के घरों में भी पानी के साथ मलबा घुस गया है। जबकि सड़क व बिजली आपूर्ती भी बाधित हो गई है। कई स्थानों पर मलबे कारण बिजली के पोल व तारेें धराशयी हो गये हैं। जबकि सड़क भी कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई है। इसके साथ ही गड़सा घाटी में स्थित लोगों की आस्था का केंद्र शौठ निहारगड़ू देवता का मंदिर पूरी तरह से मलबे में दब गया है। बताया जा रहा है कि शौठ निहारगड़ू मंदिर के ठीक उपर बादल फटने से नाले में भारी पानी व मलबा आ गया। जिससे मंदिर के साथ आसपास का परिसर पूरी तरह से मलबे के ढेर में तबदील हो गया है।शौठ निहरगड़ू देव स्थल के तबाह हो जाने से देवसमाज से जुड़े लोग बहुत आहत है और इसे किसी बड़ी अनहोनी से जोड़ कर भी देखा जा रहा है।फिलहाल अभी पूरा ब्योरा नहीं मिल पाया है कि बारिश के कारण गड़सा घाटी में कितना नुकसान हुआ है।