कुल्लू -बढ़े किराये को लेकर कुल्लू कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

0
68

रिपोर्ट -निखिल कौशल /कुल्लू -जिला कुल्लू कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश सरकार को बढे़ हुए किराए को लेकर खूब घेरा। इस मौके पर जिला मुख्यालय कुल्लू में कांग्रेस पार्टी कार्यालय से लेकर पार्टी पदाधिकारियों ने रैली निकाली और ढालपुर चौक पर प्रदर्शन किया। उसके बाद फिर कला केंद्र, क्षेत्रीय अस्पताल होते हुए डीसी कार्यालय तक रैली निकाली गई और प्रदेश सरकार के खिलाफ खूब नारेबाज़ी की। इस दौरान उन्होंने सरकार से बढे़ हुए बस किराए को कम करने की मांग की है। इस मौके पर कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में उद्योगपतियों और चहेतों के पक्ष में फैसला ले रहे हैं जबकि आम जनता की उन्हें कोई परवाह नहीं है। उन्होंने जय राम ठाकुर को सलाह देते हुए कहा है कि अगर सरकार नहीं चला सकते हैं तो वह कुर्सी छोड़कर अपने घर बैठ जाएं। उन्होंने कहा कि यह सरकार महंगाई को रोकने में पूरी तरह से नाकाम रही है और जनता पर अतिरिक्त बोझ डालने के सिवाय इस सरकार ने कोई नया काम नहीं किया है जिस कारण प्रदेश की जनता दुखी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि पहले बस पेट्राेल डीजल की कीमतें बढ़ा दी और अब बस किराया 25 फीसदी बढ़ा दिया गया जिससे आम जनता पर ही इसका बोझ पड़ा है। इससे साबित हो गया है कि यह सरकार आम जनता के हितों की पैरवी नहीं करती है और सिर्फ अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए ही फैसले लेती है।