करनाल – गैंगरेप मामला – महिला आयोग ने दिए पीड़ित महिला के तुरंत गिरफ्तारी के आदेश

0
860

करनाल -हरियाणा महिला आयोग ने तरावड़ी गैंगरेप मामले में हरियाणा के डीजीपी और करनाल के पुलिस अधीक्षक को महिला और आरोपियों पर कार्यवाही करने के लिए लिखा है l महिला आयोग की अध्यक्ष प्रतिभा सुमन  ने बताया कि इस महिला पर निश्चित रूप से कार्यवाही होगी हमने महिला पर ऍफ़आईआर दर्ज कर तुरंत गिरफ्तारी और एक सप्ताह में आयोग में रिपोर्ट पेश करने को कहा है और आरोपियों के डी एन ए टेस्ट करवाने के लिए भी बोला है l क्योंकि महिला आयोग के सामने सारी बात करने और न्याय मांगने के बाद अपने बयान से मुकर गई l ऐसी कार्यवाही के लिए इसलिए कहा गया है ताकि कोई महिला भविष्य में ऐसा न करे इससे सभी का समय बर्बाद हुआ है उन्होंने प्रताप स्कूल वाले मामले को अभी पेंडिंग बताया और कहा कि इस मामले में हमारी जाँच अभी जारी है l

जिले में एक के बाद एक दो हाई प्रोफाइल गैंगरेप मामले में जांच के लिए पहुंची महिला आयोग की सदस्य नम्रता गौड़ ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जतायी थी । साथ ही कहा था कि अगर पुलिस ने पहले मामले में गंभीरता से जांच की होती तो शायद दूसरी घटना नहीं होती। इस मामले की जाँच के लिए हरियाणा राज्य महिला आयोग की सदस्य नम्रता गौड़ करनाल पहुंची थी l दोनों पीड़ित महिलाओं को बुलाया गया था l  तरावड़ी केस की पीड़ित महिला वहां पहुंच भी गई और न्याय की गुहार करने लगी लेकिन बाद में अपने बयान से पलट गई और पुलिस ने मामला रफा दफा कर दिया जबकि मेडिकल में रेप की पुष्टि हो गई है l

पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया ने एसआईटी गठित की थी जो एक या दो दिन में जाँच रिपोर्ट पेश करने वाली है l उन्होंने बताया कि लगभग जाँच का काम पूरा हो चुका है l लेकिन सोशल मीडिया और चर्चा में लोग यही कयास लगा रहे हैं कि तरावड़ी वाले केस की ही तरह प्रताप स्कूल वाले केस का हाल होगा l कहा जा रहा है कि तरावड़ी वाले केस में इतने गंभीर आरोपों के बाद आरोपी आढ़तियों को बिना गिरफ्तार करे कैसे छोड़ दिया गया l
एक गैंगरेप केस तरावड़ी के राईस शैलर मालिकों और दूसरा हाईप्रोफाइल महिला उत्पीड़न मामला प्रताप स्कूल से जुड़ा हुआ है, जिसमें तहसीलदार राजबक्श और स्कूल संचालक अजय भाटिया के खिलाफ पीड़ित महिला द्वारा शिकायत कर गैंगरेप का आरोप लगाया गया है। पीड़ित महिला का पक्ष जानने के लिए उसे भी महिला आयोग सदस्य ने बुलाया गया था, लेकिन महिला किसी कारण वश नहीं आ पाई।