कुल्लू -पतलीकुहल और नग्गर में कोरोना के 17 मामले आने से मचा हड़कंप

0
190

रिपोर्ट -पूजा ठाकुर /कुल्लू -हिमाचल प्रदेश में वीरवार को कोरोना के 126 नए मामले सामने आए हैं। कुल्लू जिला में सबसे ज्यादा 47 केस आए हैं। वहीं पतलीकुहल और नग्गर  में भी कोरोना के केस सामने आए हैं । पतलीकुहल में 5 और नग्गर  में 17 कोरोना पॉज़िटिव संक्रमित सामने आए हैं । यह सभी बागवानी मजदूर है और दूसरे राज्यों से आए थे । यह सभी मजदूर क्वारेंटाइन में थे ।

सभी मजदूर सब्जी मंडी में मजदूरी करने आये थे  । उपायुक्त डॉक्टर रिचा वर्मा ने कहा कि एहतियात के तौर पर पतलीकुहल बाजार को बंद रखा गया है । बाजार से कुछ सैंपल लिए जाएंगे उन्होंने सभी से आहवान किया है कि अफवाहों पर न जायें और प्रशासन द्वारा जारी आदेशों का पालन करें ।वहीं बीएमओ नग्गर डॉक्टर रंजीत ने जानकारी देते हुए बताया कि माहिली स्थित क्वारन्टीन सेंटर में जो मजदूर करोना पोजटिव आये हैं बे पहले से ही 14 दिन के संस्थागत क्वारन्टीन में थे। बे बाहर किसी से नहीं मिले हैं फिर भी लोगों की सुरक्षा को देखते हुए क्वारन्टीन केम्प के साथ पतलीकूहल बाजार को बंद किया गया है ,वहीं केम्प में आने बाले सभी मज़दूरों के हर दिन 100 से अधिक सेम्पल लिए जा रहे हैं।