करनाल – सैनिक स्कूल कुंजपुरा के 54 बच्चे कोरोना पॉज़िटिव मिले

0
181

करनाल – कोरोना टीकाकरण का दूसरा दौर शुरू हो गया , वहीं कोरोना महामारी के मामले कम होने के बाद अब फिर से बढ़ने लगे हैं। आज यहाँ सैनिक स्कूल कुंजपुरा में  54 कोरोना के मामले सामने आने के बाद  प्रशासन हरकत में आ गया है l  हालाँकि करनाल में कोरोना के मामले शून्य तक पहुंच चुके थे, लेकिन स्कूल-कॉलेज जैसे ही शुरू हुए कोरोना के मामलों ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है l

कुंजपुरा सैनिक स्कूल से 3 बच्चों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी l  इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने स्कूल से 390 बच्चों और स्टाफ के सैंपल लिए उनमें से आज रिपोर्ट में 54 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं l  मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचकर जांच में जुट गए हैं l

सीएमओ योगेश शर्मा ने अपील करते हुए लोगों को बताया कि खतरा अभी टला नहीं है l  लोगों को अभी भी सतर्कता बरतने की जरूरत है l लोग मास्क नहीं पहन रहे उन्हें जरूरी पहनने चाहिए ,कोविड-19 की गाइडलाइंस को सभी लोग फॉलो करें l उन्होंने कहा कि जिले में सोशल एक्टिविटीज और स्कूल कॉलेज खुलने के बाद कोरोना मामलों ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है सभी को  जागरूक रहने की आवश्यकता है l