करनाल – अब सरकारी स्कूलों के सुपर-100 बच्चों को मिलेगी बेहतरीन कोचिंग की सुविधा : उपायुक्त 

0
73

करनाल – हरियाणा सरकार शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर एक नई पहल की है। इसके तहत अब सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों के लिए सुपर-100 योजना के तहत प्राईवेट स्कूलों के बच्चों के साथ कंपीटिशन में तैयारी करने के लिए कोचिंग का प्रावधान किया गया है। सरकार ने वर्ष 2018 में रेवाड़ी व पंचकूला में दो सैंटर शुरू किए थे, जिनके बेहतरीन परिणामों को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस वर्ष 2 और नए सैंटर करनाल व हिसार में खोलने का निर्णय लिया है। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बुधवार को डाईट शाहपुर करनाल में स्थापित कोचिंग सैंटर की क्लास का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इसके अलावा इन बच्चों के ठहरने, खाने-पीने की व्यवस्था के लिए डाईट शाहपुर में ही बने छात्रावास का भी लोकार्पण किया।
इस मौके पर उपायुक्त ने उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए सुपर-100 में सैलेक्ट बच्चों को शुभकामनाएं और बधाई दी और कहा कि आप सभी बहुत भाग्यशाली हैं जिन्हें सरकारी खर्चे पर कोचिंग निशुल्क मिलेगी। उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढऩे के लिए बच्चों को लक्ष्य को सामने रखकर कड़ी मेहनत करनी चाहिए, सफलता आपके कदम चूमेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर एक नई शुरूआत की है जिसके तहत सरकारी स्कूलों के सुपर-100 बच्चों को कोचिंग दिलाकर इंजीनियरिंग और मेडिकल के क्षेत्र में आगे बढऩे का सुनहरा मौका दिया है। उन्होंने बच्चों का आह्वान किया कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, प्राईवेट स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को ग्रामीण परिवेश में रहने वाले और सरकारी स्कूल में पढऩे वाले बच्चे भी उन्हें कड़ी टक्कर दे सकते हैं और प्रतिस्र्पधा में अव्वल स्थान हासिल कर सकते हैं। बशर्त वे सिंशेयर होकर अपनी पढ़ाई करें। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी ही देश का भविष्य होती है इसलिए युवाओं को अनुशासित तरीके से अपने जीवन में आगे बढऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि आईआईटी एक ऐसा संस्थान है जहां पर बच्चे का स्र्वांगीण विकास होता है जो बच्चे डाईट शाहपुर कोचिंग सैंटर में अब पढ़ रहे हैं, इनमें से आईआईटी में दाखिले लेकर एक अच्छे इंजीनियर बनेंगे।
इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी ने उपायुक्त निशांत कुमार यादव का स्वागत किया और सुपर-100 योजना पर प्रकाश डालते हुए बताया कि डबल स्क्रीनिंग के बाद इन बच्चों का इस योजना में सैलेक्शन हुआ है। यह बहुत ही प्रतिभाशाली बच्चे हैं। उन्होंने चयनित बच्चों को शुभकामनाएं दी और उपायुक्त से समय-समय पर निरीक्षण करने बारे अनुरोध किया।
कार्यक्रम में डाईट शाहपुर के प्रिंसिपल रविन्द्र चौधरी ने बताया कि सुपर-100 योजना के तहत सरकारी स्कूलों के प्रतिभावान बच्चों को इंजीनियर व मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए कंपीटिशन की तैयारी करवाई जाएगी। इस योजना के तहत 11वीं व 12वीं के बच्चों को तैयार किया जाएगा। इस योजना के लागू होने से अब सरकारी स्कूल के जो बच्चे कोचिंग के अभाव में मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेने से वंचित रह जाते थे, उन्हें लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष डाईट शाहपुर में स्थापित कोचिंग सैंटर में 11वीं कक्षा के करीब 43 बच्चों का चयन हुआ है, अगले वर्ष से 12वीं कक्षा के बच्चों को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोचिंग के साथ-साथ एकेडमिक पढ़ाई भी जारी रहेगी इसके लिए इन बच्चों का दाखिला चिड़ाव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दाखिला करवाया गया है। उन्होंने बताया कि कोचिंग सैंटर में प्रवेश लेने वाले बच्चों को छात्रावास की सुविधा प्रदान करने के लिए छात्रावास का नवीनीकरण करवाया गया। यहां के छात्रावास में करीब 62 बच्चों के ठहरने व खाने-पीने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा कोचिंग सैंटर में पढऩे वाले बच्चों के लिए पाठ्य सामग्री व वर्दी निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली व चंडीगढ़ में मिलने वाली कोचिंग जैसी सुविधा अब डाईट शाहपुर में एसीई कंपनी द्वारा सैंटर में कोचिंग दी जाएगी। इस मौके पर उन्होंने डाईट से संबंधी कुछ समस्याएं भी उपायुक्त के समक्ष रखी। उपायुक्त ने उनका समाधान करने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर सुपर-100 योजना से जुड़े शिक्षा निदेशालय पंचकूला से आए प्रोग्राम ऑफिसर अजय कुमार सहित डाईट शाहपुर का स्टाफ भी उपस्थित रहा। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने डाईट शाहपुर के कोचिंग सैंटर में पढऩे वाले बच्चों को हरियाणा सरकार की ओर से सुपर-100 बच्चों को टैब वितरित किए ताकि ये बच्चे ऑनलाईन टैस्ट की तैयारी कर सकें और वीडियो कांफ्रैंसिंग से लैक्चर अटैंड कर सकें।  हरियाणा सरकार की सरकारी स्कूल के बच्चों को इंजीनियर और डॉक्टर बनाने की एक नई पहल है। अब ये बच्चे भी कोचिंग लेकर अच्छे संस्थान में दाखिला ले सकेंगे।