करनाल – किसानों ने बसताड़ा टोल पर चक्का जाम किया

0
145

करनाल – किसानों द्वारा निर्धारित किए गए समय ठीक 12 बजे नेशनल हाइवे जाम करना शुरू कर दिया गया। यहां किसान समय से पहले ही जाम के लिए बसताड़ा टोल पर जुटने शुरू हो गए थे l  किसानों का सबसे ज्यादा फोकस दिल्ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे स्थित बसताड़ा टोल प्लाजा पर ही रहा।  किसानों के धरने पर बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। सुरक्षा के मध्यनजर पुलिस ने भी पुख्ता इंतजाम किए हुए थे ।

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान संगठनों ने आज करनाल में 11 जगह पर चक्का जाम किया । 12 बजते ही बड़ी संख्या में किसान नेशनल हाईवे बसताड़ा टोल प्लाजा पर धरना देकर बैठ गए। किसानों ने प्रदर्शन के दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए तीनो कृषि कानून को रद्द करने की मांग की l  जैसे ही 3 बजे किसानों ने हॉर्न बजाया और हाथ जोड़कर सब वाहनों को जाने दिया और चक्का जाम को खोल दिया गया l  किसानों ने कहा  कि जब तक कृषि कानून सरकार वापिस नहीं लेती हम अपनी जगह से नहीं हटेंगे और हमारा आंदोलन जारी रहेगा ।