नैनीताल – बर्फ़बारी का इंतजार हुआ खत्म

0
69

रिपोर्ट – कान्ता पाल/नैनीताल – लंबे इंतजार के बाद सरोवर नगरी के ऊँचाई वाली चोटियों सहित आसपास के क्षेत्र रामगढ़, मक्तेश्वर, ने आखिरकार बर्फ की चादर ओढ़ ली। नैनीताल व आसपास अमूमन नवंबर दिसम्बर माह में हिमपात हो जाया करता था,किन्तु इस बार फरवरी में हिमपात हुआ है,मौसम विभाग की भविष्यवाणी फिर सटीक साबित हुई है, देर रात से हो रहे हिमपात को देखने के लिए पर्यटक नैनीताल पहुचने लगे है, हिमपात होने से जहां एक ओर स्थानीय व्यपारियो के चेहरे खिल गए हैं, तो वहीं नैनीताल पहुचे सैलानी भी बर्फबारी होने से खुश नजर आ रहे हैं। बारिश और बर्फबारी न होने से जहां एक ओर पर्यटक कारोबारी मायूस दिख रहे थे, तो वहीं अब उन्हें उम्मीद है कि सैलानियों के आने से व्यापारियों के व्यापार में भी इजाफा होगा। बारिश और बर्फबारी न होने से लगभग सुख चुके पानी के स्त्रोत भी रिचार्ज हो जाएंगे, नैनीताल आये पर्यटकों का कहना है कि वे लंबे  समय से बर्फ़बारी का इंतजार कर रहे थे आज उन्हें कुदरत का अनमोल तोहफ़ा देखने को मिला है।