करनाल- पोर्टल पर पंजीकरण नही होने वाले यूपी के धान ट्रक चालकों के खिलाफ केस दर्ज

0
175

करनाल – मेरी फसल- मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसल का  पंजीकरण  नही होने तथा बिना गेट पास के  उतर प्रदेश से धान बिक्री के लिए तीन ट्रक करनाल अनाज मडीं पहुचनें की सूचना मिलने पर एसडीएम आयुष सिन्हा ने मौके पर ही ट्रक चालकों को पकडा और उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई गई। इतना ही नही सम्बन्धित दुकान न: 168 के आढ़ती नरेश कुमार का लाईसेसं भी रद्द कर दिया गया।
एसडीएम आयुष सिन्हा ने बताया कि ट्रक उतर प्रदेश के गांव सहजानपुर से करनाल अनाज मंडी के आढ़ती नरेश कुमार के पास धान बेचने के लिए आए है। इनमें गाडी नम्बर यूपी 27 टी-2871, यूपी31टी-3494 व यूपी38टी-4124 के ड्राईवर रफी अहमद खान, पवन व नन्हे का नाम शामिल है। उन्होंने बताया कि सरकार की हिदायतों के अनुसार जो फसल पोर्टल पर रजिस्टर्ड है और जिनके पास गेट पास है वही व्यक्ति अनाज मंडी में आकर फसल बेच सकता है। अन्यथा यह गैर कानूनी है। इसलिए उत्तर प्रदेश से आई धान की गाडियों के ड्राईवरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है। एसडीएम ने करनाल अनाज मंडी के सचिव को यह भी निर्देश दिए कि धान खरीद के कार्य से जुडे उन कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करें, जिनकी मिलभगत से यह गाडिया अनाज मंडी के गेट तक पंहुची है।