पानीपत – पानीपत के गांव उरलाना खुर्द में शौच मुक्त गांव के दावे फेल

0
352

रिपोर्ट -प्रवीण भारद्वाज /पानीपत – गांव उरलाना खुर्द के ग्रामीण गंदगी के अंबार से दुखी होकर आज ज्ञापन देने सचिवालय पहुंच गए l उन्होंने गांव के ही लोगों पर गंदगी और खुले में शौच करने के आरोप लगाए हैं l ग्रामीणों का आरोप है कि गलियों में ही लोग बिना किसी रोकटोक के पशु बांधते है जिससे आने जाने में दिक्कत होती है l ग्रामीण परगट सिंह ने बताया ,कोरोना जैसे हालत और ऊपर से गंदगी से दुखी हैं l

खुले में शौच से गांव में गंदगी फैल रही है जिस कारण,महिलाओं का निकलना मुश्किल हुआ है l महिलाओं को गुरुद्वारे में आने जाने में होती है l  आज ग्रामीण डीसी को ज्ञापन देने पहुंचे l ग्रामीणों ने चेतावनी दी है ,गांव में किसी भी अप्रिय घटना के लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा l

खुले में शौच मुक्त का नारा देने वाली सरकार के दावे उस वक्त हवा हवाई हो गए जब पानीपत के गांव उरलाना खुर्द के ग्रामीण खुले में सोच करने और गंदगी से मचे बुरेहाल को देखकर आज पानीपत लघु सचिवालय में डीसी को शिकायत देने पहुंचे l ग्रामीणों ने गांव के ही कुछ लोगों पर गांव की फिरनी पर गंदगी फैलाने और फिरनी पर शौच करने के आरोप लगाए l इतना ही नहीं ग्रामीणों ने बताया कि जब उन लोगों को समझाने की कोशिश करते है तो वो लड़ाई झगड़े करने पर उतारू हो जाते है l

ग्रामीणों ने बताया कि इस बारे में सरपंच को भी शिकायत दी जा चुकी है लेकिन गंदगी फैलाने वाले लोग किसी की नहीं सुनते जिसके चलते आज वो गंदगी से तंग आकर अपनी शिकायत डीसी को देने आए l