करनाल -करनाल से लीक हुआ नायब तहसीलदार पद का पेपर, शिक्षा अधिकारी होगा गिरफ्तार

0
312
करनाल -रविवार को हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की गई नायब तहसीलदार पद की लिखित परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला सामने आया है। करनाल के एसएस इंटरनेशनल स्कूल में बंने परीक्षा सेंटर से एक स्कूल कर्मचारी के मोबाइल से पहले पेपर को बाहर भेजा गया और बाद में साल्व करके पेपर को अंदर भेजा गया। इतना ही नहीं ये पेपर कुछ ही सेंकेड में रेवाड़ी तक भी पहुंच गया।
इस मामले में करनाल में एक खंड के शिक्षा अधिकारी व निजी स्कूल के शिक्षक का नाम सामने आया है। पुलिस ने बताया कि एसटीएफ की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। पुलिस ने स्कूल के एक चपरासी को काबू किया है, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। कुंजपुरा रोड पर स्थित एसएस इंटरनेशनल स्कूल से एक शिक्षक व चपरासी के व्हाट्सएप से  पेपर को लीक किया गया। पुलिस सूत्रों का दावा है कि यह पेपर जिले के एक बीईओ के पास भेजा गया। बीईओ ने आगे इसे फारवर्ड कर दिया।  कुछ ही देर के बाद पेपर साल्व होने के बाद वापस भी आ गया।
इसके बाद पेपर लीक बात फैल गई और रेवाड़ी पुलिस ने अपना जाल बिछा दिया। रेवाड़ी पुलिस की ओर से ये बात सामने आने के बाद कि पेपर करनाल से लीक हुआ है, पुलिस ने आनन फानन में एसटीएफ को इस मामले की जिम्मेदारी सौंप दी है । एसटीएफ इंस्पेक्टर संजीव गौर ने इस मामले में छापेमारी की और स्कूल के एक चपरासी राजकुमार को काबू किया। आरोप है कि इसके मोबाइल से ही पेपर को आउट किया गया था, जबकि एक शिक्षक और बीईओ की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

इस बारे में एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया का कहना है कि रेव़ाड़ी पुलिस की तरफ से मैसेज मिला था कि करनाल में पेपर लीक होने का संदेह है। इस पर पुलिस जांच कर रही है। जांच के बाद ही पूरे मामले का पता लगेगा कि इसमें कौन शामिल थे l